भारत की सीमा में जासूसी करने आया पाकिस्तानी को BSF ने पकड़ा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 सितम्बर 2019, 2:39 PM (IST)

जयपुर। भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) को पार कर आए एक किशोर को बीएसएफ ( BSF) ने गिरफ्तार कर लिया है। तारबंदी को पार करके भारत आए किशोर ने पूछताछ में बताया कि पाकिस्तान में उसके मामा ने उसे भारतीय सीमा में घुसकर सेना के कैंप व अन्य खुफिया जानकारी जुटाने के लिए भेजा है। उसने बताया है कि वह अमरकोट से ट्रेन में बैठकर खोखरापार आया, वहां से वह ट्रेन से उतरा और तारबंदी के नीचे से सोमवार सुबह नौ से दस बजे की बीच भारतीय सीमा में घुस गया। इस बात से बीएसएफ ने आशंका जताई है कि युवक को आईएसआई के द्वारा भेजा गया है।

आईएसआई द्वारा किशोर को खुफिया जानकारी जुटाने के लिए तारबंदी पार करवाई गई है। क्योंकि युवक ने बताया है कि वह अमरकोट इलाके का रहने वाला है। जेआईसी के लिए गडरारोड थाना पुलिस उसे बाड़मेर लेकर आएगी, जहां संयुक्त सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करेंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गडरारोड थानाधिकारी अमरसिंह ने बताया कि युवक का नाम भागचंद (16) पुत्र लक्ष्मण दास कोली है। वह पाकिस्तान के रहीमयार खां का रहने वाला है। युवक ने बॉर्डर पिलर संख्या 815-816 के बीच से भारत की सीमा में घुस आया। जहां बीएसएफ बटालियन 151 ने इसे पकड़ लिया।

तलाशी के दौरान उसके पास से पाकिस्तानी मुद्रा के 10 और 20 रुपए का एक-एक नोट बरामद हुआ है। इसके अलावा युवक के पास से किसी भी प्रकार के दस्तावेज बरामद नहीं हुए है।