उन्नाव रेप केस : आज दर्ज होगा पीडिता का बयान, सेंगर को कोर्ट में लाया गया

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 सितम्बर 2019, 11:34 AM (IST)

लखनऊ। उन्नाव रेप केस मामले में आज से पीडि़ता का बयान दर्ज होना शुरू होगा। उन्नाव रेप पीडि़ता के साथ हुई सडक़ दुर्घटना के बाद कोर्ट ने यह बड़ा फैसला किया है। इस दौरान मामले की सुनवाई तीस हजारी कोर्ट परिसर में नहीं बल्कि एम्स परिसर में बनाई गई विशेष अदालत में होगी। लिहाजा आरोपी कुलदीप सेंगर को यहां स्थापित अस्थायी अदालत में बयान दर्ज करने के लिए एम्स लाया गया।

बता दें कि अभी भी रेप पीडि़ता की हालत पूरी तरह ठीक नहीं है लिहाजा कोर्ट ने यह तय किया है कि पीडि़ता का बयान अस्पताल परिसर में ही बनाई गई विशेष कोर्ट में दर्ज किया जाए। पीडि़ता का बयान बंद कमरे में (ऑन कैमरा) दर्ज किया जाएगा।
उन्नाव रेप पीडि़ता रायबरेली के पास हुई दुर्घटना के बाद एम्स में इलाज करवा रही हैं। इसी कारण अदालत ने एम्स में अस्थाई कोर्ट बनाकर आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

क्या है मामला...
विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली पीडि़ता, उसकी चाची और मौसी अपने वकील के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने रिश्तेदार से मुलाकात करने जा रही थीं। रास्ते में रायबरेली के गुरबख्श गंज क्षेत्र में उनकी कार और एक ट्रक के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में टक्कर हो गयी थी। इस दौरान दुर्घटना में दोनों महिलाओं की मौत हो गई। जिसके बाद उन्नाव मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच चल रही है। उन्नाव रेप केस के आरोपी और विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे