खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और शिक्षा राज्य मंत्री ने किया बैडमिंटन लीग का शुभारंभ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 सितम्बर 2019, 8:18 PM (IST)

जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने मंगलवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट में मीडिया बैडमिंटन लीग 2019 का शुभारंभ करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को समाज पर नजर रखने के साथ ही खुद को भी स्वस्थ रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों समाज के चारों ओर नजर रखते हुए सतर्कता से अपनी भूमिका निभाते हैं ऎसे में उन्हें शरीर से भी स्वस्थ रहना जरूरी है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं पत्रकारों के लिए बहुत ही आवश्यक है और इससे वह स्वस्थ रहकर अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बहुत संवेदनशील है। इसलिए सभी विद्यालयों में खेल की गतिविधियां शुरू करवाने के लिए 56 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बैडमिंटन लीग के संयोजक मुकेश मीणा ने बताया कि बैडमिंटन लीग में राजधानी जयपुर के इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के 120 पत्रकारों ने सहभागिता निभाई है। लीग के पहले दिन सिंगल्स में पुरूष व महिला वर्ग के 40 मैच खेले गए। बुधवार को सिंगल्स के साथ डबल्स के मुकाबले होंगे।

मीडिया बैडमिंटन के शुभारंभ अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री रमेश मीणा और शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद डोटासरा ने भी जमकर बैडमिंटन खेली।