लखनऊ में लगेगा रक्षा उत्पादों का सबसे बड़ा मेला

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 सितम्बर 2019, 2:39 PM (IST)

नई दिल्ली। फरवरी, 2020 में लखनऊ में प्रस्तावित 11वें डिफेंस एक्सपो आयोेजन संबंधी एपेक्स कमेटी की बैठक केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय रक्षाराज्य मंत्री श्रीपद येस्सोनाईकसहित रक्षा, रक्षा उत्पादन,डीआरडीओ सेना, एचएएल के वरिष्ठ अधिकारीगण, उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना,प्रमुख सचिव पर्यटन आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में प्रस्तावित डिफेन्स एक्सपो अब तक का सबसे बेहतरीन एक्सपो होगा। उन्होंने कहा कि योगी के नेतृत्व में जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर समिट एवं प्रवासी भारतीय दिवस का सफल आयोजन किया गया है, उसी प्रकार डिफेन्स एक्सपो भी शानदार तथा अब तक का सबसे अच्छा एक्सपो होगा ।उन्होंने निर्देश दिये कि रक्षामंत्रालय एवं उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारीगण नियमित बैठक करते रहें ताकि समयबद्ध तरीके से सभी कार्य पूरे हो सकें।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वस्त किया कि डिफेन्स एक्सपो के सफल आयोजन में राज्य सरकार भरपूर सहयोग करेगी और जिस प्रकार सरकार ने इन्वेस्टर समिट, प्रवासी भारतीय दिवस एवं कुम्भ का सफलतापूर्वक आयोजन किया है उसी प्रकार डिफेन्स एक्सपो भी अब तक का सबसे अच्छा आयोजन होगा।
उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारीगण आपस में बेहतर संवाद स्थापित कर प्रक्रिया को आगे बढ़ायें। उन्होंने कहा कि माह के अंत तक रक्षामंत्रालय को साइट उपलब्ध करा दी जायेगी। उन्होंने रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से कहा कि मध्य अक्टूबर तक जो भी कार्यवाही की जानी है, प्रदेश सरकार को उपलब्ध करा दी जाये।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में डिफेन्स काॅरीडोर के लिए 6 नोड चिन्हित हैं और लगभग3000 एकड़ लैण्ड उपलब्ध है। डिफेन्स एक्सपो में जो भी निवेशक इच्छुक होंगे, उन्हें इस क्षेत्र की साइट विजिट करा दी जायेगी।उन्होंने बताया कि राज्य सरकार डिफेन्स एण्ड एयरोस्पेस पालिसी पिछले साल ही जा चुकी है। इस अवसर पर डिफेन्स एक्सपो के ब्रोशर का विमोचन तथा राज्य सरकार व रक्षा मंत्रालय के मध्य एमओयू का आदान-प्रदान किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे