पहला टेस्ट : भारत ए ने पहले दिन ही कसा दक्षिण अफ्रीका ए पर शिकंजा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 सितम्बर 2019, 8:51 PM (IST)

तिरुवनंतपुरम। भारत ए ने गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत यहां सोमवार से शुरू हुए चार दिवसीय पहले अनधिकृत टेस्ट के पहले दिन ही दक्षिण अफ्रीका ए पर शिकंजा कस लिया। ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ए के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

गेंदबाजों ने गिल को पूरी तरह से साबित करते हुए मेहमान टीम की पहली पारी 51.5 ओवर में 164 रन पर ही ढेर कर दी। नौवें नंबर पर उतरे एम. जेनसन ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। उनकी 69 गेंदों की पारी में चार चौके व दो छक्के शुमार रहे। डेन पिट ने 45 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 33 रन की पारी खेली। मुल्डर ने 21, लुंगी एनजिडी ने 15, जुबायर हमजा ने 13 और मुथुसैमी ने 12 रन का योगदान दिया।

कप्तान एडेन मार्करम और विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन खाता भी नहीं खोल पाए। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट चटकाए। स्पिनर कृष्णप्पा गौतम को भी तीन विकेट मिले। शाहबाज नदीम ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने भी गेंदबाजों के प्रदर्शन का जाया नहीं जाने दिया। भारत ए ने दिन का खेल खत्म होने के समय पहली पारी में 38 ओवर में दो विकेट पर 129 रन बना लिए थे। गिल 108 गेंदों पर नौ चौकों व एक छक्के की मदद से 66 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अंकित बावने (नाबाद 6) उनका साथ दे रहे हैं। ओपनर रुतुराज गायकवाड ने 30 और रिकी भुई ने 26 रन का योगदान दिया। भारत ए अब सिर्फ 35 रन पीछे है और उसके आठ विकेट बचे हैं।

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान में शादी....... सानिया मिर्जा ने ट्रोल की ऐसे कर दी बोलती बंद