द. अफ्रीका टीम ने उच्चायुक्त से मुलाकात के साथ की भारत दौरे की शुरुआत, Photos...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 सितम्बर 2019, 7:10 PM (IST)

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने नई दिल्ली स्थिति अपने देश के उच्चायोग जाने के साथ ही भारतीय दौरे की शुरुआत की है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। सीएसए ने ट्वीट किया कि दक्षिण अफ्रीका उच्चायोग के यहां बीती रात डिनर के साथ टीम ने भारत दौरे की शुरुआत की।

यह बात जानकर अच्छा लगा कि हमारे खिलाडिय़ों को यहां मैच के दिनों में कुछ जाने-पहचाने चेहरे दिखेंगे। दक्षिण अफ्रीका को भारत दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत रविवार से धर्मशाला में होगी। सीरीज का दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा और अंतिम टी20 मैच 22 सितंबर को बेंगलुरू में।

इसके बाद दोनों देश तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेंगे जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी। पहला टेस्ट दो से छह अक्टूबर के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दूसरा मैच पुणे में 10 से 14 अक्टूबर के बीच होगा, जबकि तीसरा मैच रांची में 19 से 23 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ये भी पढ़ें - कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...

ये भी पढ़ें - ...तब घर में रात का खाना बना रहे थे स्पिनर नाथन लियोन

ये भी पढ़ें - इस एलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, बने T20 के 9वें क्रिकेटर