नौजवान की तरह कार्य कर रहा हूं, यहां विश्राम करने नहीं आया हूं - राज्यपाल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 सितम्बर 2019, 4:48 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्यपाल पद की शपथ लेने के बाद पत्रकारों को अपनी प्राथमिकताएं गिनाई।

पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि राज्यपाल के आगे महामहिम लगाना उचित नहीं है, यह शब्द जनता से दूर करता है, इसलिए सिर्फ माननीय राज्यपाल शब्द ही ठीक है। साथ ही उन्होंने कहा कि गॉर्ड ऑफ ऑनर की परिपाटी आगे वह नहीं रखेंगे, इसके लिए संबंधित अफसरों से बातचीत करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह अब किसी दल से जुड़े नहीं है, संवैधानिक पद पर बैठे है। संविधान मार्गदर्शन करता है, भले ही कार्यपालिका का स्वरूप धारण नहीं कर सकता है, लेकिन कार्यपालिका के कार्यों की मॉनिटरिंग जरूर कर सकता है।

राज्यपाल ने कहा कि जनता के हित वाले कार्यों में कोई गड़बड़ दिखेगी, तो वह कार्यपालिका को आग्रह करेंगे। राजस्थान में बढ़ते नशे के कारोबार पर भी उन्होंने चिंता जताई।
उन्होंने कहा कि युवक-युवतियों में नशा रोकने के लिए जागरूकता पैदा करनी होगी और सत्ता पक्ष और विपक्ष को साथ लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने राजस्थान के लोगों की बात करते हुए कहा कि यहां के लोग ऐसे है, जहां ना पहुंचे बैलगाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों को जोड़ने का कार्य होगा। जिससे प्रदेश का अधिकाधिक विकास हो सके। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में कई स्थानों पर अंसतुलन की स्थिति है, जिसे ठीक करना होगा।पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राज्यपाल ने कहा कि वह अभी एक नौजवान की तरह कार्य कर रहे है, यहां पर राज्यपाल बनकर विश्राम करने नहीं आये है। साथ ही उन्होंने धारा 370 को हटाना देशहित में बताया। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र, एक जन, एक संस्कृति की विचारधारा ही देश को व्यवस्थित करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे