जानें, यूएस ओपन फाइनल के बाद क्या बोले नडाल और मेडवेडेव

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 सितम्बर 2019, 2:35 PM (IST)

न्यूयॉर्क। साल के चौथे व अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट अमेरिकन ओपन में टेनिस के महान खिलाडिय़ों में शुमार स्पेन के राफेल नडाल से मात खाने वाले रूस के युवा डेनिल मेडवेडेव ने कहा है कि स्पेनिश दिग्गज के खिलाफ खेलना बेहद मुश्किल है। मेडवेडेव ने हालांकि रविवार रात आर्थर ऐश पर खेले गए फाइनल में नडाल को काफी संघर्ष करने के लिए मजबूर किया। चार घंटे 49 मिनट तक चले इस मैच को नडाल ने 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से मात दे अपना चौथा अमेरिकी ओपन खिताब जीता।

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मेडवेडेव ने नडाल से कहा कि आप जिस तरह से खेलते हैं वो मजाक जैसा लगता है, आपके खिलाफ खेलना बेहद मुश्किल है। मैं दर्शकों के कारण काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा दे पा रहा था। 23 साल के इस युवा ने कहा, तीसरे सेट में मेरे दिमाग में, मैं पहले से ही यह सोच रहा था कि मैं जब बोलूंगा तो क्या कहूंगा। मैं लड़ रहा था और हार नहीं मान रहा था, लेकिन दुर्भाग्यवश मैं अपने रास्ते पर बना नहीं रह पाया।

नडाल के करियर का यह 19वां ग्रैंडस्लैम खिताब है। नडाल ने कहा, मेरे लिए यह जीत काफी जरूरी थी। खासकर तब जब यह मैच मुश्किल होता जा रहा था। मैं मुश्किल समय में धैर्य बनाए रखने में कामयाब रहा। यह बेहतरीन मैच था। मैं काफी भावुक हूं। यह शानदार फाइनल था। डेनिल सिर्फ 23 साल के हैं और जिस तरह से वो खेल रहे थे और अपनी लय में बदलाव कर रहे थे वो शानदार है। उनके सामने इस तरह के कई मौके आएंगे।

मेर्टेस-साबालेंका ने जीता महिला युगल वर्ग का खिताब


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

न्यूयॉर्क। बेल्जियम की इलिसे मेर्टेस और बेलारूस की अर्याना साबालेंका ने अमेरिका ओपन के महिला युगल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस जोड़ी ने विक्टोरिया एजारेंका और एश्ले बार्टी को मात दे खिताबी जीत हासिल की है। चौथी सीड मेर्टेस-साबालेंका की जोड़ी ने आठवीं सीड एजारेंका-बार्टी की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 7-5 से मात दी।

डबल्यूटीए की वेबसाइट ने मेर्टेस के हवाले से लिखा है, मुझे लगता है कि सीजन की शुरुआत से हमने फैसला किया था कि हम साथ खेलेंगे। हमने यह नहीं सोचा था कि हम इतना कुछ हासिल कर पाएंगे। मैं इसके लिए बेहद खुश हूं और मुझे लगता है कि हम युगल जोड़ी के तौर पर आगे बढ़ रहे हैं। ब्रिटेन के जैमी मरे और उनकी अमेरिकी महिला जोड़ीदार बेथेनी मैटेक सैंड्स ने चीन के हाओ चिंग और मिशेल वीनस की जोड़ी को 6-2, 6-3 से हरा मिश्रित युगल वर्ग का खिताब जीता है।

ये भी पढ़ें - ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’