SBI cuts MCLR : SBI ने दिया ग्राहकों को तोहफा , होम लोन पर पडेगा ये असर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 सितम्बर 2019, 12:19 PM (IST)

मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक बार फिर से MCLR रेट को घटाकर उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाने का काम किया है। एसबीआई ने इसमें 10 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। एसबीआई ने MCLR को 8.25 फीसदी से घटाकर 8.15 फीसदी कर दिया है। यह कटौती 10 सितंबर से लागू हो जाएगी। अब अन्य बैंक भी एसबीआई के नियमों की पालना कर सकते हैं। इससे फ्लोटिंग रेट वाले होम लोन सस्ते हो जाएंगे, हालांकि इसका तत्काल लाभ नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बैंक के मुताबिक 10 सितंबर से एक साल के लिए एसबीआई एसीएलआर 8.15 फीसदी हो जाएगा। इस वित्त वर्ष 2019-20 में एसबीआई ने लगातार तीसरी बार एमसीएलआर में कटौती कर दी है। हालांकि, इसके अलावा एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी पर ब्याज दरों में 20 से 25 बेसिस प्वाइंट यानी करीब चौथाई फीसदी की कटौती कर दी है।

MCLR का मतलब होता है मार्जिन कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट और यह असल में बैंक की फंड की अपनी लागत पर आधारित होता है। जब बैंक की फंड की लागत घटती है तो वह एमसीएलआर को घटा देता है।

इस प्रकार मिलेगा लाभ...


MCLR घटने से होम लोन ब्याज दर या ईएमआई पर तत्काल कोई असर नहीं पडेगा। असल में एसबीआई की फ्लोटिंग रेट होम लोन इस एक साल के एमसीएलआर से जुड़ा होता है और इसमें एक साल के लिए रेट तय होता है। अगर किसी के लिए रेट अगस्त में तय हो गया और उसके बाद एमसीएलआर में बदलाव होता है तो इसका फायदा अगले साल यानी अगले अगस्त तक ही मिल पाएगा।