अमेरिका और तालिबान से वार्ता बंद होना भारत के लिए गुड न्यूज

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 सितम्बर 2019, 09:20 AM (IST)

काबूल। अमेरिका (US)और तालिबान (taliban ) के बीच शांति वार्ता होने से पहले ही रद्द होने के बाद तालिबान ने धमकी देते हुए कहा कि अभी अमेरिकी सैनिक और मरेंगे। आपको बताते जाए कि अमेरिकी सैनिक की हत्या करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतिम समय पर शांति वार्ता को रद्द करने का फैसला लिया था। अमेरिका और तालिबान की बातचीत बंद होने भारत के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि अफगानिस्तान से अमेरिका अपने सैनिक ले जाता है तो तालिबान से भारत की सुरक्षा को खतरा पैदा हो जाता।


मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने तालिबान से वार्ता कैंसिल करने पर तालिबान ने गुस्से में आकर दिया बड़ा बयान दिया है। तालिबान का कहना है कि इससे अमेरिका को बड़ा नुकसान होगा और अब ज्यादा अमेरिकियों की जान जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

तालिबान की तरफ से रविवार देर रात एक बयान जारी करते हुए अमेरिका को सीधी चेतावनी दी है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने बताया कि जिस वक्त डोनाल्ड ट्रंप हमले की दुहाई दे रहे हैं, उसी वक्त अमेरिकी सेना भी अफगानिस्तान में लगातार बम बरसा रही है।
तालिबान का कहना है कि अमेरिका के लिए ये भारी पड़ने वाला है। इससे अमेरिका की छवि पर असर होगा, लोगों की जान जाएगी और शांति भंग होगी। उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप और तालिबान के बड़े नेताओं के बीच ये बैठक कैंप डेविड में होने थी, जहां अक्सर अमेरिकी राष्ट्रपति बड़ी और अहम बैठकें करते हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने बताया था कि जबतक हमें इस बात पर भरोसा नहीं होता है कि अफगानिस्तान में सबकुछ ठीक है, हम अपने सैनिक नहीं बुलाएंगे।