मोदी सरकार 2 के 100 दिन पूरे होने पर राहुल और प्रियंका गांधी ने ये कहा...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 08 सितम्बर 2019, 5:04 PM (IST)

नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार 2 के 100 दिन पूरे होने पर जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। इस पर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि कोई भी विकास कार्य नहीं करने के लिए मोदी सरकार को 100 दिन की बधाई। लगातार लोकतंत्र को बर्बाद करने के लिए, आलोचनात्मक मीडिया का गला घोंटने के लिए। स्पष्ट नेतृत्व की कमी, हमारी रुकी हुई अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए बेहतर दिशा और योजनाओं की कमी के लिए।

इसी तरह कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था करके चौपट, मौन बैठी है सरकार, संकट में हैं कम्पनियां, ठप हो रहा व्यापार। ड्रामे से, छल से, झूठ से, प्रचार से करके कपट, जन-जन से छुपा रहे, देश की हालत विकट।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार पर कई मोर्चो पर हमला किया और उसे अहंकारी, बदले की राजनीति करने वाली, संशय और दुविधा की सरकार बताया। सिब्बल ने आरोप लगाया कि 39 नए विधेयकों को पेश किया गया, जिसमें से 28 संसद के बजट सत्र में पारित हुए। हालांकि, किसी को भी प्रवर समिति या स्थायी समिति के पास जांच के लिए नहीं भेजा गया। कपिल सिब्बल ने अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने को 'अंहकार' बताया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरबीआई को 1.76 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड अधिशेष को सरकार को स्थानांतरित करने को कहा गया।

सिब्बल ने सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया। सिब्बल ने पूर्व वित्तमंत्री पी.चिदंबरम, कर्नाटक के पूर्व मंत्री डी.के.शिवकुमार की गिरफ्तारी व राज ठाकरे (एमएनएस), अजीत पवार (राकांपा), पार्था चटर्जी (टीएमसी) व कमलनाथ के भतीजे से पूछताछ का जिक्र किया और कहा कि मोदी सरकार राजनीतिक विरोधियों को निशाना बना रही है। एनआरसी ने सिर्फ अराजकता व अनिश्चित भविष्य पैदा किया है। एनआरसी से 19 लाख लोग बाहर हैं। सिब्बल ने देश में आर्थिक मंदी को लेकर भी सरकार पर हमला किया। सिब्बल ने आरोप लगाया, "ऑटो की बिक्री लगभग दो दशक के निचले स्तर पर चली गई है। 3,50,000 श्रमिकों को निकाला गया है, 300 से अधिक डीलरशिप बंद हो गए हैं।