मुख्यमंत्री ने रामदेवरा मन्दिर में पूजा-अर्चना की

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 07 सितम्बर 2019, 4:57 PM (IST)

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को जैसलमेर जिले के रामदेवरा मन्दिर पहुंचे और वहां बाबा रामदेवजी के दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली और अमन-चैन की कामना की।

गहलोत को बाबा श्रीरामदेव मंदिर समिति के गादीपति भौमसिंह तंवर एवं पुजारी कमल छंगाणी ने विधि-विधान से पूजा करवाई। बाबा रामदेवजी की पवित्र झारी का जल आचमन करवाया एवं प्रसाद दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर परिसर में बाबा रामदेव की कचहरी में गये, वहां साफा पहनाकर एवं बाबा की तस्वीर भेंट कर उनका अभिनन्दन किया गया। मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव की अनन्य भक्त डालीबाई की समाधि के भी दर्शन किए।

मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में मौजूद भक्तों ने हाथ हिलाकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया और ’जय बाबे की’ का घोष किया। मुख्यमंत्री ने भी हाथ हिलाकर श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री हरीश चौधरी, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, पोकरण नगरपालिका अध्यक्ष आनन्दीलाल गुच्छीया, संम्भागीय आयुक्त बीएल कोठारी, पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज सचिन मित्तल, जिला कलक्टर जैसलमेर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे