Huawei Enjoy 10 Plus : हुवावे ने लॉन्च किया 48 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 07 सितम्बर 2019, 3:22 PM (IST)

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी (Chinese Multinational Technology Company) हुआवई (Huawei) ने एंजॉय 10 प्लस (Huawei Enjoy 10 Plus) स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में हुवावे 9 एंजॉय (Huawei Enjoy 9) के सफलता के बाद लॉन्च किया गया है।

लेकिन पुराने स्मार्टफोन के मुकाबले इसमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे। ये स्मार्टफोन विभिन्न अपडेट के साथ आता है, जिसमें एक प्रमुख फीचर पॉप अप सेल्फी कैमरा है। हुवावे ने इस स्मार्टफोन में नया प्रोसेसर दिया है। ये स्मार्टफोन बहुत हद तक हुवावे वाई 9 प्राइम की तरह लगता है जो हाल में ही भारत में लॉन्च हुआ है।

हुवावे एंजॉय 10 प्लस की कीमत...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हुवावे एंजॉय 10 प्लस की कीमत...
हुवावे एंजॉय 10 प्लस चीन में लॉन्च हुआ है और 14 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। ये स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 1499 युआन (लगभग 15,100 रुपए) है, 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 1799 युआन (लगभग 18,200 रुपए) है। फोन का टॉप एंड वेरिएंट 8 जीबी रैम की कीमत 2,099 युआन (लगभग 21,200 रुपए) है।

हुवावे एंजॉय 10 प्लस के फीचर...

हुवावे एंजॉय 10 प्लस के फीचर...
हुवावे एंजॉय 10 प्लस स्मार्टफोन 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें आपको कोई नॉच नहीं मिलती है। एंजॉय 10 प्लस में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया है। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वॉइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

हुवावे एंजॉय 10 प्लस में किरिन 710 एफ प्रोसेसर लगा है, जो 8 जीबी तक के रैम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है, जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। डिवाइस रियर फिंगरप्रिंट सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी ने इसे चार रंग- ब्लैक, ब्लू, रेड और ग्रीन में लॉन्च किया है।