बाजवा को वीके सिंह का जवाब, कहा-खाने के लाले पड़े है और बातें बड़ी-बड़ी करते हैं

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 06 सितम्बर 2019, 5:53 PM (IST)

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद से ही पाकिस्तान लगातार बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने हाल ही में जंग की गीदड़भभकी दी थी। पाकिस्तान के रक्षा और शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पाक आर्मी चीफ जरनल कमर जावेद बाजवा ने कश्मीर राग अलापते हुए कि कश्मीर में जुल्म हो रहे हैं। पाकिस्तान और कश्मीरियों के दिल एक साथ धडक़ते हैं। हम कश्मीरियों के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। हम आखिरी गोली, आखिरी सिपाही और आखिरी सांस तक लड़ेंगे और इसके लिए हम हर हद तक जाने को तैयार हैं।

बाजवा की धमकी का पूर्व आर्मी चीफ और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने करारा जवाब दिया है। सिंह ने कहा, ‘पाकिस्तान की फौज कश्मीर के नाम पर भ्रष्टाचार करती है। अगर कश्मीर नहीं रहेगा तो वह कहां जाएगी।’ सिंह ने कहा, ‘बाजवा पहले अपने देश और अपनी सेना का हाल देखें फिर युद्ध की बात करें। पाकिस्तान के खाने के लाले पड़े हुए है और ऑफिस का खर्च के लिए पैसा नहीं है, बातें बड़ी-बड़ी करते हैं।’ आतंकियों की घुसपैठ पर सिंह ने कहा, ‘आना उनका काम है और जन्नत में भेजना हमारा काम है।’

केंद्रीय मंत्री ने चिदंबरम मामले पर कहा, ‘मोदी जी ने साफ कहा है की जो गलती करेगा कानून अपना काम करेगा। चिदंबरम हर्षद मेहता गैंग स्टरलाइट ग्रुप के वकील थे। इनकी धर्मपत्नी का इतिहास देख लीजिये, गड़बड़ है।’ सीबीआई के सियासी इस्तेमाल पर उन्होंने कहा, ‘अगर गलती की है तो आपके खिलाफ करवाई तो होगी।’

चंद्रयान-2 के संबंध में सिंह ने कहा, ‘यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और इसरो के वैज्ञानिको को बधाई देता हूं। विश्वगुरु बनने के लिए भारत मेहनत कर रहा है और कंधे से कंध मिलाकर चलेंगे तो भारत आगे बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे