Unnao rape case: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को दिया दो हफ्ते का समय, दिए ये निर्देश

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 06 सितम्बर 2019, 12:22 PM (IST)

उन्नाव/नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज उन्नाव रेप पीड़िता ( Unnao rape victim)के एक्सीडेंट मामले की जांच के लिए सीबीआई को दो और हफ्ते का समय दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली उच्च न्यायालय को निर्देश दिए है कि वह पीड़िता की जांच के लिए दिल्ली के AIIMS में विशेष न्यायाधीश के अनुरोध पर जल्द से जल्द फैसला लें।

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई उन्नाव रेप पीड़िता ने पहली बार मीडिया को बताया था कि अपने साथ हुए हादसे के पीछे रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का हाथ है। एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए पीड़िता ने बताया कि कार और ट्रक की भिडंत के जरिए कुलदीप सिंह सेंगर ने मुझे मारने की साजिश रची थी। इसमें किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बताते जाए कि 28 जुलाई को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक ट्रक ने रेप पीड़िता की कार को जोरदार टक्कर मार दी थी। इसमें उनके दो परिजनों की मौत हो गई थी और पीड़िता तथा उनके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीड़िता ने बताया कि हादसे से पहले जब भी वह उन्नाव कोर्ट में सुनवाई के दौरान पहुंचती थी तो सेंगर के नजदीकी लोगों द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी।

पीड़िता ने बताया कि जब मैं कोर्ट जाती थी तो इस दौरान मेरे गार्ड कोर्टरूम के बाहर खड़े रहते थे और इसी दौरान सेंगर के एक सहयोगी के बेटे ने मुझे उसकी मां के खिलाफ केस वापस लेने को कहा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया मैं ने इस बारे में पुलिस और सरकारी अधिकारियों को कई पत्र लिखे कि सेंगर और उसके करीबी लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि उसने इसी तरह का बयान कुछ दिन पहले सीबीआई को भी दिया है।