Ajmer: RSS की समन्वयक बैठक में भाग लेंगे BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 06 सितम्बर 2019, 10:42 AM (IST)

अजमेर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 7 सितम्बर से नौ सितम्बर तक होगी। यह बैठक पुष्कर में हो रही है। इसमें भाग लेने के लिए आरएसएस और इससे जुड़े विभिन्न प्रकल्पों के कई दिग्गज नेता पुष्कर पहुंच गए हैं। शुक्रवार को भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पुष्कर आएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उनका कार्यक्रम में आना स्थगित माना जा रहा है।

आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक पुष्कर के माहेश्वरी सेवा सदन में होगी। बैठक की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं । बैठक में भाग लेने के लिए अब तक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह भैय्या जी जोशी, सुरेश सोनी, दत्रात्रेय होसबोले, वी. भागय्या, मुकुंददास, क्षेत्रीय प्रचारक दुर्गादास, सहक्षेत्रीय प्रचारक निबांराम आदि वरिष्ठ नेता पुष्कर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सूत्राें ने बताया कि शुक्रवार को भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पुष्कर पहुंचने का कार्यक्रम है। बैठक में भाग लेने के लिए वे शुक्रवार रात करीब 10 बजे पुष्कर पहुंचेंगे।

इस बैठक में संघ की रूपरेखा तैयार करने के लिए संघ प्रमुख तीन दिन पहले ही पुष्कर पहुंच गए। वे प्रतिदिन संघ के वरिष्ठ नेताओं के साथ गुप्त बैठक कर रहे हैं। विचार-विमर्श कर बैठक का एजेंडा तैयार किया जा रहा है।