100 days of Modi Government 2.0: PM नरेन्द्र मोदी ने दुनिया भर में जमाई भारत की धाक

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 06 सितम्बर 2019, 09:14 AM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की दूसरी पारी के सौ दिन पूरे हो गए हैं। इन सौ दिनों के अंदर दुनिया भर में भारत की धाक जमाई। प्रधानमंत्री मोदी ने सात देशों के दौरे किए। इसमें जहां पड़ोसियों से संबंधों को और मजबूत करने के लिए नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी पर अमल किया। दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्रों में से एक और पुराने सहयोगी रहे रूस का भी दौरा कर अपनी धाक से दुनिया के देशों को सोचने को मजबूर कर दिया। फ्रांस में जी-7 सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी मीटिंग भारत सहित कई देशों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दौरान विदेशी मीडिया में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छाए रहे। संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) के सबसे बडा अखबार एक खलीज टाइम्स ने प्रधानमंत्री मोदी का साक्षात्कार छापा।

मालदीव:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार कार्यकाल संभालने के बाद सबसे पहले मालदीव का दौरा किया। वहां के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मिले। पीएम मोदी के मालदीव दौरे का मुख्य उद्देश्य नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी के तहत सुरक्षा और विकास की दृष्टि के साथ समुद्री पड़ोसी के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत करना था। यहां प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च सम्मान, निशान इजुद्दीन से भी सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

श्रीलंका: मालदीव के बाद वे श्रीलंका गए। वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलंबो का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी। श्रीलंका के राष्ट्रपति से आतंकवाद आदि विभिन्न मुद्दों पर उन्होंने वार्ता की।

भूटान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान गए। वहां 16 से 17 अगस्त को भूटान में रहे। भूटान के राजा के साथ उन्होने बातचीत की। उन्होंने रॉयल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों से भी संवाद में भाग लिया।


फ्रांस:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को फ्रांस के दौरे पर गए। फ्रांस में वे जी-7 सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित दुनिया के कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉ और प्रधानमंत्री फिलिप के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत की। यहां अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने की दुनिया भर का ध्यान आकर्षण किया।


यूएई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 और 24 अगस्त के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर रहे। क्राउन प्रिंस अबू धाबी, शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने प्रधानमंत्री मोदी को यूएई का सर्वोच्च जायद सम्मान भी दिया।

बहरीन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24-25 अगस्त को बहरीन का दौरा किया। इस दौर पर बहरीन और भारत के बीच संस्कृति, स्पेस समेत कई क्षेत्रों में समझौते किए गए।

रूस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस का भी दौरा किया। वह दो दिन के दौरे के लिए चार सितंबर को रूस पहुंचे। रूस में आयोजित ईस्टर्न इकोनोमिक फोरम (ईईएफ) की बैठक में पीएम मोदी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ भाग लिए। इसके बाद दुनिया भर में भारत की धाक और मजबूत हो गई।