पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम की रात तिहाड जेल में ऐसे गुजरी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 06 सितम्बर 2019, 08:23 AM (IST)

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ( P Chidambaram )को 19 सितंबर तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया गया। तिहाड जेल जाने के बाद उनका पहले मेडिकल टेस्ट किया गया। इसके बाद उनको डिनर में रोटी, दाल और चावल दिया गया। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम गुरुवार को जेल में अपने पहली रात गुज़ारी और खाने में दाल-चावल खाए और सब्ज़ी रोटी छोड़ दी। चिदंबरम को सुरक्षा कारणों से 24 घंटे की सुरक्षा और सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। इसके अलावा चिदंबरम को जेड कैटेगरी की सुरक्षा भी हासिल है। उनको जेल नम्बर सात में रखा गया है।

तमिलनाडु पुलिस के गार्डों पर तिहाड़ जेल की सुरक्षा की जिम्मेदारी है लेकिन चिदंबरम की सेल की सुरक्षा में इन गार्ड्स को नहीं रखा गया है। तिहाड़ जेल में चिदंबरम की एंट्री गेट नंबर चार से की गई। सूत्रों ने बताया कि चिदंबरम के साथ तिहाड़ में बंद अंडरट्रायल कैदियों की तरह ही बर्ताव किया जाएगा। उनको अलग से कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी। हालांकि उनको कोर्ट के आदेश और जेल मैनुअल के मुताबिक सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चिदंबरम को रात नौ बजे बैरक में बंद किया गया और सुबह 6 से 7 बजे उठाया गया। डेली रूटीन से फुर्सत होने के बाद चिदंबरम को नाश्ते में सुबह 7 बजे तिहाड़ में चाय के साथ पोहा, दलिया, ब्रेड दिया गया है। नाश्ता के बाद चिदंबरम को टहलना होगा और व्यायाम करना होगा। इसके बाद खाना में रोटी, दाल, चावल और सब्जी दी जाएगी।

आपको बताते जाए कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया केस मामले में कांग्रेस के कद्दावर नेता पी चिदंबरम को 19 सितंबर तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया गया। गुरुवार को राउज एवेन्य कोर्ट से पी चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने अपील की कि चिदंबरम को तिहाड़ जेल में वेस्टर्न टॉयलेट, चश्मा, दवाएं, सुरक्षा और अलग बैरक समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की मंजूरी दी जाए। दिल्ली की राउज एवेन्य कोर्ट ने कपिल सिब्बल की अपील को स्वीकार कर लिया और वेस्टर्न टॉयलेट समेत सभी सुविधाएं जेल में देने को मंजूरी दे दी थी।