Jio ने की ब्रॉडबैंड सेवा जियो फाइबर की घोषणा, सबसे सस्ता प्लान 699 रुपए का, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 05 सितम्बर 2019, 7:11 PM (IST)

नई दिल्ली। जियो ने गुरुवार शाम अपनी बहुप्रतीक्षित ब्रॉडबैंड सेवा जियो फाइबर की घोषणा कर दी। इसके प्लान की कीमत 699 रुपए से 8499 रुपए प्रति माह के बीच रखी गई है। जियो ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स भी मिल रहा है, जिस पर गेम, वीडियो कॉलिंग, वॉइस कॉलिंग, एआर/वीआर कैपेबिलिटी, होम सोल्यूशन, होम नेटवर्किंग, ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन आदि मिलता है।

699 रुपए प्रति माह के ब्रॉन्ज प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इसमें 100 जीबी डेटा के साथ 5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। साथ ही देश में कहीं भी फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यूजर्स को 30 दिनों की वैधता मिलेगी। टीवी वीडियो काॉलिंग कॉन्फ्रेंसिंग 1200 रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से मिलेगी। जियो सिलवर प्लान की कीमत 849 रुपए है, जिसमें यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड से 200 जीबी के साथ 200 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस प्लान में भी यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग ऑल ओवर इंडिया, टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग, होम नेटवर्किंग जैसी सर्विसेज मिलती हैं। जियो फाइबर गोल्ड प्लान की कीमत 1299 प्रति माह रुपए है। इसमें यूजर्स को 250 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा। यूजर्ज को 500 जीबी के साथ 250 जीबी डेटा मिलेगा। इसमें भी यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग, सेट टॉप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि फीचर मिलेंगे।

जियो फाइबर डायमंड प्लान की कीमत 2499 रुपए प्रति माह है, जिसमें यूजर्स को 500 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को 1250 जीबी के साथ 250 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इसके अतिरिक्त इस प्लान में भी अन्य प्लान की तरह ही फ्री कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग, जेमिंग, होम नेटवर्किंग आदि सुविधाएं मिलती हैं।

जियो ने पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की वार्षिक बैठक (एजीएम) में जियो गीगाफाइबर सेवा का ऐलान किया था। इसमें 100 एमबीपीएस से लेकर 1 जीबीपीएस तक की स्पीड देने की बात कही गई थी। साथ ही सेट टॉप बॉक्स, ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन जैसी आदि सेवाएं मिलने की बात थी। हालांकि एक साल तक ये सेवा टेस्टिंग फेज में रही। इसी साल हुई एजीएम में जियो ने सेवा को 5 सितंबर को शुरू करने की घोषणा की थी। साथ ही इसका नाम जियो फाइबर कर दिया गया है। जियो फाइबर की बुकिंग जियो डॉट कॉम पर कराई जा सकती है।