प्रत्येक व्यक्ति तक चिकित्सा सुविधाओं की पहुंच राज्य सरकार का लक्ष्य:चिकित्सा मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 05 सितम्बर 2019, 6:06 PM (IST)

जयपुर। चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश के पिछड़े एवं वंचित क्षेत्रों को उनके घर के पास ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शुरू होने वाले जनता क्लीनिक पीएचसी की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे। इनमें प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर मिलने वाली सभी सुविधाएं मिलेंगी। जयपुर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इनकी शुरुआत होगी। प्रदेश में मेडिकल कॉलेज व सीटों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी। अजमेर में कायड़ क्षेत्र में 168 बीघा भूमि पर मेडिकल कॉलेज का नया भवन बनेगा। अजमेर में सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।

चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री ने गुरूवार को अजमेर में आयोजित जवाहर लाल नेहरू मेडकिल कॉलेज के वार्षिक उत्सव वेंचुरा 2019 में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक व्यक्ति को उसके घर के आसपास चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है, ताकि लोगों को योजना का पूरा लाभ मिल सके। बड़े अस्पतालों के साथ ही सामान्य बीमारियों के उपचार के लिए जनता क्लीनिक की शुरुआत की जा रही है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह योजना जयपुर जिले से प्रारम्भ होगी। यहां पर पीएचसी स्तर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि अजमेर में मेडिकल कॉलेज बहुत पुराने भवन में चल रहा है। इसे कायड़ में 168 बीघा भूमि पर नया भवन बना कर शिफ्ट किया जाएगा। अजमेर में मेडिकल की सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। अजमेर में मेडिकल कॉलेज की सीटें बढ़ी हैं। इसे और बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं । अजमेर में र्काडियो और न्यूरो विभागों में नई नियुक्तियां भी की गयी हैं। सरकार का यह प्रयास है कि प्रत्येक जिले में सरकारी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खुले। इसके लिए केन्द्र को 8 कॉलेजों के प्रस्ताव भी भिजवाएं गए हैं।

डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए भी गम्भीरता से काम कर रही है। कांगो बीमारी की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग को अलर्ट रहने को कहा गया है। इसी तर्ज पर अन्य बीमारियों के उपचार के लिए भी हम पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं। सरकार ने निशुल्क दवा योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया है यहां के सिस्टम को देखने के लिए बाहर के राज्य के प्रतिनिधि भी आ रहे हैं। सरकार ने हार्ट, किडनी एवं कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियों की दवा भी इस योजना के दायरे में ली है। जिससे अब 712 तरह की दवाइयां मरीजों को निशुल्क उपलब्ध होगी।

उन्होंने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में रैंकिंग की दृष्टि से प्रदेश प्रथम स्थान पर रहा है। कुपोषण एवं एनिमिया मुक्त राजस्थान के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। हाल ही दिल के छेद की बीमारी के इलाज के लिए ‘‘दिल विदाउट बिल’’ का एमओयू भी हुआ है। जिसमें मरीज को राजकोट अहमदाबाद आने-जाने का किराया भी सरकार वहन करेगी। राईट टू हैल्थ के तहत राजस्थान निरोगी बने इसके लिए नशे की प्रवृति रोकने के लिए हुक्काबार बंद किए है। वहीं ई-सिगरेट को भी बैन किया गया है। साथ ही आयुष्मान योजना को भी प्रारम्भ किया गया है।

इस मौके पर चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री ने महाविद्यालय की छात्रा गरिमा के प्रयासों से 6.50 लाख रुपए की लागत से हुए निर्माण का लोकार्पण पट्टिका का अनावरण भी किया। उन्होंने महाविद्यालय में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

समारोह में राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंस के वाईस चांसलर डॉ. आर.बी.पंवार ने कहा कि महाविद्यालयों में छात्रों को रिसर्च, हैल्थ केयर एवं मरीजों की देखभाल का अध्यन महत्वपूर्ण है। महत्वपूर्ण रिसर्च का प्रकाशन भी किए जाने की जरूरत है। उन्होंने प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों में सीटे बढ़ाए जाने के लिए चिकित्सा मंत्री का आभार भी व्यक्त किया।

इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य एवं नियंत्रक डॉ. वीर बहादुर सिंह ने सभी का स्वागत किया तथा बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय में 200 रिकोगनाईज सीटे उपलब्ध है तथा 250 का प्रस्ताव भिजवाया हुआ है। इसी प्रकार पीजी के लिए 119 सीटे हैं तथा 124 सीटे और बढ़ाने के लिए केन्द्र को प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा मंत्री के प्रयासों से आज प्रदेश का नाम स्मोकिंग के विषय पर विश्व मानचित्र पर आया है। एमएनडीवाई स्कीम में भी प्रदेश को प्रथम स्थान पर लाए है।

समारोह में मेडिकल कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष नितेश ने भी विचार व्यक्त किए। अन्त में आभार डॉ. आर.के.माथुर ने व्यक्त किया। इस मौके पर चिकित्सा क्षेत्र के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे