Uttar Pradesh: रामपुर से सांसद आजम खान के रिजॉर्ट पर बिजली चोरी पकड़ी गई

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 05 सितम्बर 2019, 3:54 PM (IST)

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद आजम खान ( MP Azam Khan) पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। आजम के हमसफर रिजॉर्ट पर बिजली विभाग के अफसरों ने छापेमारी की है। इस दौरान बिजली चोरी पकड़ी गई। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने चोरी की जा रही बिजली कनेक्शन का केबल काट दिया है। इससे पहले आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट के अवैध कब्जे वाले हिस्सा को भी तोड़ा गया था। आजम खान ने रिजॉर्ट के लिए एक हजार मीटर अवैध कब्जा किया था। इससे दो जेसीबी और बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया था।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


आपको बताते जाए कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में आजम खान ने इस लग्जरी हमसफर रिसॉर्ट को बनाया था। करोड़ों की लागत से बने इस रिसॉर्ट का लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने किया था। आजम खान को गुरुवार को एक और झटका लगा है। रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की जमानत अर्जी खारिज हो गई। आजम ने पांच मामलों में जमानत के लिए रामपुर जिला जज की अदालत में अर्जी दी थी।