दिल्ली में निर्माणाधीन डीडीए भवन की लिफ्ट की तार टूटा, 12 मजदूर घायल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 05 सितम्बर 2019, 3:18 PM (IST)

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के नरेला क्षेत्र में निर्माणाधीन डीडीए भवन (DDA building )में गुरुवार सुबह तार टूटने के कारण लिफ्ट के गिरने से करीब 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, सुबह 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर घटना की सूचना दी गई।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी-उत्तरी) गौरव शर्मा ने बताया कि माता मनसा देवी रोड स्थित घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि एक निर्माणाधीन डीडीए भवन के भूतल से ऊपरी मंजिल तक निर्माण सामग्री ले जाने वाली लिफ्ट का तार टूट गया, जिससे 12 लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पुलिस ने बताया कि घायलों में एक की पहचान संदेश (35) के तौर पर की गई है, जिसे सिर पर चोट आई है। उसे लोकनायक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं बाकी घायलों का इलाज एसआरएचसी अस्पताल में कराया जा रहा है। शर्मा ने कहा, "ठेकेदार/ निर्माण करने वाली कंपनी के खिलाफ लापरवाही के कारण लोगों के घायल होने का एक मामला दर्ज कर लिया गया है।