क्राइम न्यूज़ : कुल्हाड़ी से युवक की हत्या, रुपए मांगने पर हुआ था विवाद

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 05 सितम्बर 2019, 3:09 PM (IST)

जयपुर। खोह नागोरियान थाना क्षेत्र में गुरुवार को अखबार के पैसे मांगने पर हुए विवाद में हॉकर की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। वहीं हत्या करने वाले आरोपित को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को अस्पताल में भर्ती करवायाए जहां उसका इलाज जारी है। वहीं घटना का पता चलने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने खोहनागोरियान थाने के सामने रोड़ पर जाम लगा दिया। थाने के बाहर काफी संख्या में इकट्ठा होकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बगरू के पूर्व विधायक कैलाशचंद्र वर्मा और अन्य भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार खोनागोरियान थाना क्षेत्र की शंकर विहार कॉलोनी में 55 वर्षीय मन्नू वैष्णव अखबार बांटने का काम करता है। मन्नू वहीं रहने वाले 45 वर्षीय रफीक के घर भी अखबार बांटता है। रफीक पिछले काफी समय से मन्नू को पैसे नहीं दे रहा था। मन्नू ने सुबह रफीक से पैसे मांगे तो वह आपा खो बैठा। वह कुल्हाड़ी ले आया और मन्नू पर वार कर दिए। इससे मन्नू घायल हो गया। जिसे वहां मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल भिजवायाए जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं वहां मौजूद कॉलोनीवासी हरकत में आ गए और उन्होंने रफीक को पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने रफीक को पीट दिया। पुलिस के आने पर लोगों ने रफीक को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए तथा रास्ता जाम किया। इस पर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता मंगवाया गया।

लाठीचार्ज के बाद गुस्साई भीड़ ने टायर फूंके
अखबार बांटने वाले हॉकर मन्नूलाल वैष्णव की हत्या के बाद बवाल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोग खोह नागोरियान थाने पहुंचे और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। घटना के सामने आने के बाद लूनियावास व उसके आस.पास के सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए।
गुस्साई भीड़ ने पुलिस थाने पहुंचकर हंगामा किया। वहां जमकर नारेबाजी की। इस बीच भाजपा सरकार में संसदीय कार्य मंत्री रह चुके पूर्व विधायक कैलाश वर्मा और बस्सी से विधायक रहे लक्ष्मीनारायण मीणा भी खोह नागोरियान थाने पहुंचे। इनके साथ स्थानीय भाजपा नेता और समाचार वितरक संघ जयपुर के संगठन महामंत्री अजय यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे।

इनका आरोप था कि जिस व्यक्ति को मानसिक कमजोर बताकर रफीक खान हत्या के आरोप में पकड़ा है। उसके साथ अन्य लोग भी शामिल थे। जिन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। इसी बीच मौके पर पहुंचे डीसीपी पूर्व राहुल जैन व एसीपी आदर्श नगर पुष्पेंद्र सिंह ने भीड़ में मौजूद लोगों को समझाने का प्रयास किया। उन्हें न्यायोचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।

पुलिस और लोगों में हुई धक्कामुक्की
लेकिन नेता और पुलिस अफसरों के बीच बात नहीं बनी। इस बीच विवाद बढ़ गया। पहले पुलिस और भीड़ में मौजूद लोगों के बीच धक्कामुक्की हुई। इस बीच लोगों ने थाने में ही टैंट लगाकर वहां धरना देने का प्रयास किया। जब पुलिस बल ने प्रदर्शन में मौजूद लोगों को लाठियां भांजकर खदेड़ा। तब गुस्साई ने पथराव शुरु कर दिया। इनमें पूर्व विधायक कैलाश वर्मा सहित कुछ अन्य लोगों व पुलिसकर्मियों के चोटें आई।

पूर्व विधायक कैलाश वर्मा की बिगडी तबीयत
वहीं कैलाश वर्मा की तबियत बिगड़ गई। उसे पूर्व विधायक कन्हैयालाल मीणा व अन्य समर्थक गोद में उठाकर ले जाने लगे। तब वहां मौजूद डीसीपी कावेंद्र सागर ने कन्हैयालाल मीणा को वहीं रोक लिया। जबकि कैलाश वर्मा को एंबुलेंस से एसएमएस अस्पताल भेजा गया। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने गोनेर तिराहे पर टायर फूंककर विरोध जताया।

आरोपित रफीक मानसिक रूप से विक्षिप्त
डीसीपी पूर्व डॉक्टर राहुल जैन ने बताया कि रफीक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसके पास इसका सर्टिफिकेट भी है। उसका लम्बे समय से उपचार चल रहा है। वह बुधवार शाम से लोगों को परेशान कर रहा था । रात को वह अपने घर के आस.पास चाकू लेकर घूम रहा था और लोगों से झगड़ा करने को उतारू था। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर उसकी पत्नी भी रात को घर छोड़कर दूसरे स्थान पर चली गई। सुबह अखबार लेकर पहुंचे हॉकर पर उसने कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

लोगों की की अपील
डीसीपी ने लोगों से अपील कि है कि इस मामले को लेकर किसी प्रकार का धार्मिक उन्माद न फैलाए। सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर कई अफवाहें चल रही है जो कि सहीं नहीं है। आमजन को पूर्व की घटनाओं से सबक लेकर इन प्रकार की आमजन को पूर्व की घटनाओं से सबक लेकर इन प्रकार की अफवाहों से दूर रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे