Haryana: मारुति सुजुकी ने किए गुरुग्राम और मानेसर प्लांट दो दिन के लिए बंद

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 04 सितम्बर 2019, 1:38 PM (IST)

गुरुग्राम। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki ) इंडिया लिमिटेड ने मंदी की वजह से हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) प्लांट और मानेसर प्लांट में 7 और 9 सितंबर, 2019 को 2 दिनों के लिए के लिए यात्री वाहन के उत्पादन को बंद करने का निर्णय लिया है। मारुति ने इन दो दिनों को नो प्रोडक्शन डे मनाने का लिया है। मारुति की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। अगस्त में मारुति की कारों की बिक्री में 35.9 फीसदी की कमी आई है, पिछले महीने मारुति की 94,728 कारों की बिक्री हुई थी। कम बिक्री होने की वजह से मारुति लगातार अपनी कारों का प्रोडक्शन कम कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मिली जानकारी के अनुसार, मारुति ने ऑल्टो, वैगन आर, सिलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर की केवल 80,909 यूनिट्स का ही निर्माण किया, जबकि पिछले साल अगस्त में 1,22,824 यूनिट्स बनाई थीं।

मारुति ने अब यात्री वाहनों के प्रोडक्शन को घटाने का निर्णय किया है। मारुति ने एलान किया है कि उसके गुरुग्राम और मानेसर प्लांट आगामी सात से नौ सितंबर तक बंद रहेंगे। इस दिन की भी गाड़ी का निर्माण नहीं किया जाएगा।