जनता के सुख-दुःख में सरकार हमेशा साथ खड़ी है : मुख्यमंत्री

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 03 सितम्बर 2019, 6:34 PM (IST)

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार जनता के सुख-दुख में हमेशा मजबूती से साथ खड़ी है। सभी वर्गाें के हितों का हमने हमेशा ख्याल रखा है। प्रदेश के चहुंमुखी विकास में हम किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे।

गहलोत बजट में की गई घोषणाओं एवं विकास कार्याें के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर आभार व्यक्त करने आए दूदू एवं फागी क्षेत्र के लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निवास पर ऎसा दृश्य कम ही देखने को मिलता है, जब एक ही विधानसभा क्षेत्र सेे इतनी अधिक संख्या में लोग विकास कार्याें के लिए आभार व्यक्त करने पहुंचे हों। उन्होंने कहा कि जनता के उत्साह, लगाव, समर्पण और आशीर्वाद का ही परिणाम है कि मुझे तीसरी बार राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य मिला।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पहले कार्यकाल के समय प्रदेश में भयंकर अकाल पड़ा। लेकिन हमारी सरकार ने अकाल का ऎसा शानदार प्रबंधन किया कि पूरे देश में इसकी सराहना की गई। उस समय घर-घर में लोगों तक भरपूर अनाज पहुंचाया गया। कुछ लोग मुझ पर कटाक्ष करते थे कि मैं दिल्ली की सडकों पर कटोरा लेकर घूम रहा हूं। तब मैंने कहा था कि राजस्थान की जनता के लिए भीख मांगने पर मुझे गर्व होगा लेकिन एक भी आदमी को भूखा नहीं सोने दूंगा। उस समय मैंने दूदू क्षेत्र के गांव-ढाणियों में भी घूमकर अकाल राहत कार्यों का जायजा लिया। दूसरे कार्यकाल में हमने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, पशुधन निःशुल्क दवा योजना जैसी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की। विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसी अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने भी हमारी इस योजना की प्रशंसा की। दूदू की जनता को हमने बीसलपुर का पानी पहुंचाया।


गहलोत ने कहा कि ऎसे समय में जबकि देश में चारों तरफ निराशा का माहौल है, उद्योग-धन्धे चौपट हो गए हैं, आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, विकास दर 5 प्रतिशत के आस-पास रह गई है। इन गंभीर हालातों में भी दूदू की जनता का यह उत्साह आशा की किरण जगाता है। आप मजबूत रहेंगे तो हालात जरूर बदलेंगे और देश इस बुरे दौर से बाहर निकल सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार के समय आधार कार्ड जैसी महत्वाकांक्षी योजना का शुभारम्भ दूदू की धरती से हुआ। साथ ही राजस्थान के नौजवानों को आईटी के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लैपटॉप वितरण योजना का आगाज भी यहां से किया गया। हमारी सरकार ने दूदू-फागी क्षेत्र का हमेशा ध्यान रखा है और आगे भी यहां के विकास कार्यों में कोई कसर नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि दूदू के विधायक बाबूलाल नागर सभी कौम को साथ लेकर अपने क्षेत्र में विकास को गति दे रहे हैं।


विधायक बाबूलाल नागर ने इस वर्ष के बजट में फागी में नया महाविद्यालय खोलने, दूदू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने तथा वहां ब्लड बैंक की स्थापना करने सहित अन्य महत्वपूर्ण घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में दूदू में जितना विकास हुआ, उतना कभी नहीं हुआ।

आभार व्यक्त करने आए दूदू-फागी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने माला पहनाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। इस दौरान लोगों ने ‘गहलोत नहीं ये आंधी है, राजस्थान का गांधी है‘ जैसे नारे लगाकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रदर्शित किया।