पुंछ राजौरी क्षेत्र में शहीद हेमराज को नम आंखो से दी अन्तिम विदाई, चिकित्सा मंत्री ने अर्पित किया पुष्प चक्र

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 03 सितम्बर 2019, 4:36 PM (IST)

जयपुर। जम्मू कश्मीर के पुंछ राजौरी क्षेत्र में सरहद की रक्षा करते हुए शहीद हुए भारतीय सेना के ग्रेनेडियर हेमराज जाट को मंगलवार को उनके पैतृक गांव भदूण जिला अजमेर में हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी । जब तक सूरज चांद रहेगा, हेमराज तेरा नाम रहेगा जैसे नारों से गांव का आसमान गूंजता रहा। चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

शहीद हेमराज जाट का पार्थिव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव रूपनगढ़ के भदूण लाया गया। रूपनगढ़ से भदूण तक जांबाज सैनिक की अंतिम यात्रा में हजारों लोग उमड़ पड़े। इस गांव में उनके निवास के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग सपूत के शरीर का इंतजार करते रहे। अंतिम यात्रा गांव में प्रवेश करते ही पूरा वातावरण देश भक्ति से परिपूर्ण हो गया। शहीद के परिजनों ने अंतिम दर्शन कर पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि स्थल के लिए रवाना किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा ने राज्य सरकार की ओर से शहीद को पुष्प चक्र अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर शहादत देकर शहीद हेमराज जाट ने परिवार, प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है। राष्ट्र उनकी वीरता की हमेशा मिसाल देगा। हम शहीद के परिवार की पूरी सहायता करेंगे।

इस अवसर पर डॉ. शर्मा, सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक सुरेश टांक,  सुरेश रावत, जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक नसीम अख्तर इंसाफ, जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन ने अंतिम यात्रा में भाग लेकर वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहीद की भदूण गांव के मैदान में अंत्येष्टि की गई। अंत्येष्टि स्थल पर हजारों लोग शहीद के सम्मान में नारे लगाते रहे। जब तक सूरज चांद रहेगा, हेमराज तेरा नाम रहेगा,  शहीद हेमराज अमर रहे, भारत माता की जय और ऎसे ही देश भक्ति पूर्ण नारों से पूरा वातावरण गूंजता रहा।

ग्रामीणों ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा से गांव के स्कूल का नाम शहीद के नाम करने, अस्पताल क्रमोन्नत करने एवं अन्य सुविधाओं की मांग की। डॉ. शर्मा ने इन सभी मांगों पर यथाशीघ्र सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

भारतीय सेना के जवानों ने पूरे सैन्य सम्मान के साथ अपने शहीद साथी को विदाई दी। इस अवसर पर अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, हाजी इंसाफ अली, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम  आनन्दी लाल वैष्णव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।