IDBI बैंक को संजीवनी! संकट से उबारने के लिए सरकार देगी 9296 करोड़ रुपए

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 03 सितम्बर 2019, 4:00 PM (IST)

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने आईडीबीआई बैंक को संकट से उबारने के लिए उसमें 9296 करोड़ रुपए की पूंजी डालने का फैसला लिया है। सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) मिलकर यह रकम देंगे। सरकार के इस कदम से एलआईसी के स्वामित्व वाले बैंक की कर्ज देने की क्षमता बढ़ेगी।

सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कैबिनेट से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद यह जानकारी दी। जावड़ेकर ने कहा कि आईडीबीआई बैंक के रीकैपिटलाइजेशन को मंजूरी दे दी गई है। इसमें एक बार में सरकार और एलआईसी दोनों पैसा डालेंगे।

इससे आईडीबीआई और एलआईसी दोनों को फायदा होगा और बैंकिंग को बेहतर स्तर तक पहुंचाने की सरकार की प्रतिबद्धता भी सामने आएगी। 9 हजार करोड़ रुपए में से 4557 करोड़ रुपए सरकार और 4700 करोड़ रुपए एलआईसी देगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गौरतलब है कि बैंकिंग सेक्टर की हालत खराब है। सरकार को हाल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 1.76 लाख करोड़ रुपए देने का फैसला किया था, जिसके बाद ही इस बात की संभावना मजबूत हो गई थी कि सरकार परेशान चल रहे बैंकों की मदद करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ दिनों पहले ही कहा है कि सार्वजनिक बैंकों के रीकैपिटलाइजेशन यानी नए सिरे से पूंजी डालने के लिए 70000 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। पिछले साल ही एलआईसी ने आईडीबीआई मे 51 फीसदी की हिस्सेदारी ली है और इसमें सरकार की 49 फीसदी हिस्सेदारी है।