आजम को मिला दोस्त मुलायम का साथ, UP सरकार पर बरसे

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 03 सितम्बर 2019, 2:26 PM (IST)

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री आजम खान मुश्किलों के दौर से गुजर रहे हैं। उनके ऊपर भू-माफिया का टैग लग चुका है और इसके साथ ही उनके खिलाफ 76 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पिछले कुछ दिनों में योगी आदित्यनाथ ने उन पर और शिकंजा कसा है। अब समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव उनके बचाव के लिए सामने आए हैं। मुलायम ने मंगलवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

उन्होंने कहा कि आजम ने चंदा मांगकर जौहर यूनिवर्सिटी बनवाई। सवाल ये है कि दो बीघा जमीन के लिए आजम पर 27 केस क्यों दर्ज किए गएं। यूपी सरकार ने गलत तरीके से केस दर्ज कराया है। आजम गरीब परिवार से थे और संघर्ष कर यहां तक पंहुचे। उन्होंने विधायक और सांसद निधि कोष का इस्तेमाल यूनिवर्सिटी बनाने में किया।

सैकड़ों बीघा जमीन खरीदने वाला 1-2 बीघा जमीन के लिए गड़बड़ी नहीं करता। आजम के खिलाफ हो रही साजिश के खिलाफ हमारे कार्यकर्ता खड़े हों और आंदोलन करें। मैं खुद साथ रहूंगा। भाजपा आजम का दमन बंद करे, नहीं तो किसी से भी मिलने जाऊंगा। सब पत्रकार मित्र आजम के बारे में पूरा सच जानते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भाजपा के भी कुछ नेता कह रहे हैं कि यह सही नहीं हो रहा है और इससे हमारी पार्टी को नुकसान होगा। साजिश के जरिए एक ऐसे शख्स को बदनाम किया जा रहा है, जिसने गरीबों के लिए जिंदगी खपा दी। गौरतलब है कि मुलायम और आजम के बीच कई सालों पुरानी दोस्ती है। वर्ष 1992 में जब मुलायम ने जनता दल से नाता तोडक़र सपा बनाई थी तो आजम उनके साथ खड़े रहे थे।