शिक्षण संस्थानों के बाहर शोहदों पर रहेगी पुलिस की नजर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 03 सितम्बर 2019, 12:17 PM (IST)

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोचिंग सेंटरों और शिक्षण संस्थानों के बाहर शोहदों के ऊपर पुलिस की पैनी निगाह रहने वाली है। इसके लिए पुलिस महानिदेश ओ.पी. सिंह ने निर्देश जारी किए हैं। डीजीपी ने कहा है कि "ऐसे शिक्षण संस्थानों को चिन्हित किया जाए, जहां छात्राओं और महिलाओं को शोहदों से सबसे अधिक परेशानी हो रही है। ऐसे स्थानों पर अनावश्यक खड़े होने वालों से पूछताछ की जानी चाहिए। इस अभियान में एंटी रोमियो स्क्वोड को शामिल किया जाना चाहिए। इससे महिला अपराध में कुछ कमी आएगी।"

उन्होंने जिलों में तैनात कप्तानों को निर्देश दिया है कि "स्कूलों और कालेजों के प्रबंधकों से बातचीत कर स्कूल परिसर के बाहर सीसीटीवी कैमेरे लगाए जाएं। ग्रामीणों इलाकों में आबादी से दूर स्कूलों कॉलेजों में इस प्रकार के कदम जरूर उठाए जाएं। सभी की लोकेशन 100 नम्बर की गाड़ी पर जरूर उपलब्ध हो।"

महानिदेशक ने कहा कि "भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में औचक निरीक्षण पुलिस द्वारा बहुत अनिवार्य है। महिलाओं को तकनीक फीचर्स से रूबरू कराने की जरूरत है। स्कूल, कॉलेज, मॉल, रेलवे स्टेशन, बाजार, जहां पर महिलाओं का अवागमन निरंतर होता है, ऐसे स्थानों पर अनिवार्य रूप से सादी वर्दी में पुलिस की ड्यूटी लगानी चाहिए। ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे को भी लगाना बहुत जरूरी है।"

उन्होंने निर्देश में कहा है, "इसके अलावा महिला महाविद्यालय और बालिका विद्यालय में एक शिकायत पेटिका रखी जाए। इसमें महिला और बलिका को परेशान करने वालों के खिलाफ अपनी पहचान छुपा कर शिकायत डाली जा सकती है। इस पेटिका को संबंधित थाने के उपनिरीक्षक या फिर महिला सिपाही ही खोलें। इसे थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी को दिखाया जाए, और तुरंत कार्रवाई हो। इसका पूरा रिकार्ड भी बनाया जाना चाहिए।"
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे