अंबाति रायुडू ने खोला राज, ये है फिर से मैदान पर लौटने की वजह

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 01 सितम्बर 2019, 8:25 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज अंबाति रायुडू ने आईसीसी विश्वकप टीम से नजरअंदाज किए जाने के बाद पिछले महीने अचानक क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि उन्होंने यह फैसला वापस ले लिया है। इस पर रायुडू ने सफाई देते हुए कहा है कि संन्यास का निर्णय वापस लेने का मतलब यू-टर्न लेना नहीं है।

उन्हें संन्यास का फैसला लेने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था। रायुडू ने शुक्रवार को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) को पत्र लिखकर कहा था कि वे हैदराबाद के लिए दोबारा खेलना चाहते हैं। इससे पहले उन्होंने आईपीएल-13 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ खेलने की भी इच्छा जाहिर की थी।

रायुडू ने यू-टर्न के मुद्दे पर कहा कि मैंने कनाडा और अन्य देशों में टी20 लीग में खेलने के लुभावने प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। मैंने अपने फैंस के लिए संन्यास का फैसला वापस लिया है। इसका मतलब यू-टर्न लेना नहीं है। मुझे भरोसा है कि मेरे अंदर अभी काफी क्रिकेट बाकी है। मेरे लिए पहली प्राथमिकता हैदराबाद के लिए बेहतर बल्लेबाजी कर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बता दें कि रायुडू का नाम विश्व कप टीम में अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था, लेकिन शिखर धवन और विजय शंकर के चोटिल होने के बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई थी। इन दोनों के स्थान पर ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया। इससे आहत रायुडू ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने कहा था कि मैंने विश्व कप के लिए काफी मेहनत की थी। उसके लिए टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया था। मैं नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह फिट था।

ये भी पढ़ें - IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...