भारत-पाकिस्तान बार्डर एरिया में 27 अक्टूबर तक रात को घूमने पर लगाई रोक

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 01 सितम्बर 2019, 10:03 AM (IST)

जैसरमेर। जिला प्रशासन ने जैसलमेर (jaisalmer)जिले के बार्डर इलाके में रात को घूमने-फिरने पर 27 अक्टूबर तक रोक लगा दी है। आपको बताते जाए कि पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जैसलमेर जिले की सीमा लगी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बॉर्डर पर तस्करी और घुसपैठ को ध्यान में रखकर यह बार्डर की सीमा के पास 27 अक्टूबर तक शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक प्रवेश और भ्रमण के लिए सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना प्रतिबंध रहेगा।भारत-पाक सीमा से लगते 5 किलामीटर के क्षेत्र में भ्रमण पर प्रतिबंध होगा।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि क्षेत्र में शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जिला कलेक्टर के आदेश के अनुसार जैसलमेर एवं पोकरण तहसील के गांव किशनगढ़, तनोट, साधेवाला, घोटारू, लोंगेवाला, गणेशिया, लंगतला, रतड़ाऊ, लीलोई, कारटा, खारीया, शेखर, कोठ, जामराऊ, खुईयाला उर्फ खुडज़नवाली, जाजीया, खारा, मूंगर, सोम, रोहिड़ोवाला, लोहार, आसूदा, धौरोई, बिछड़ा, मीठड़ाऊ और किरड़वाली में क्षेत्र में यह प्रतिबंध होगा।
इसी तरह जीयाऊ, केरला, बगनाऊ, बसना, बिरयारी, मीठीखुई, भुग, मूरार, धनाना, लूणार, पोछीना, करड़ा, गोधूवाला, अकनवाली, दातावानी, दादुड़ावाला, मोहरोवाला, मालासर, म्याजलार, रायचन्दवाला, कुरीया बैरी, झालरिया, नीचूवाली, बुईली (सरकारी), बाहला, भारेवालाका क्षेत्र में प्रतिबंध होगा।