New Motor Vehicles Act: आज से ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा भारी, जानिए नए नियम

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 01 सितम्बर 2019, 09:30 AM (IST)

नई दिल्ली। नए ट्रैफिक नियम (new traffic rules )आज से लागू हो गए हैं। अब आपको ट्रैफिक नियम तोड़ना भारी जुर्माने के साथ आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है। नया मोटर वीइकल एक्ट (Motor Vehicles Act) आज से लागू हो जाएंगे। इसके तहत कई गलतियों पर अपराध को 5 गुना तो कुछ मामलों में 10 गुना और कई मामलों में तो 30 गुना तक बढ़ा दिया गया है। जैसे बिना लाइसेंस के ड्राइविंग पर 5,000 रुपए का फाइन देना होगा, जो अब तक महज 500 रुपए ही था। इसके अलावा नशे में गाड़ी चलाने पर पुलिस आपसे 10,000 रुपए तक चालान के तौर पर वसूलेगी, इस पर फाइन अब तक महज 2,000 रुपए ही था।

यही नहीं नियम तोड़ने पर आपका लाइसेंस जब्त होने से लेकर जेल जाने तक की नौबत आ सकती है। आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर काफी प्रभाव पड़ेगा, जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है। अगर आप इन चीजों के बारे में नहीं जानते हैं तो आप जरूर जान लें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा भारी...
1 सितंबर से मोटर वाहन एक्ट संशोधन लागू हो रहा है। इसके बाद ट्रैफिक नियम तोड़ना जेब पर भारी पड़ सकता है। सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए जुर्माना 1000 रुपए कर दिया गया है। पहले यह 100 रुपए था। रेड लाइट जम्प के लिए पहले जुर्माना 1000 था, अब 5000 जुर्माना होगा। ड्रंक एंड ड्राइव के लिए पहले जुर्माना 1000 से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया है।

बाइक चलाने वालों के लिए नियम में बदलाव की बात करें तो हेलमेट नहीं पहनने पर जुर्माना 100 रुपए से 500 रुपए कर दिया गया है। दूसरी बार हेलमेट नहीं पहने हुए पकड़े जाने पर जुर्माना 1500 कर दिया गया है। नाबालिग को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के 199 A में एक नया सेक्शन बना है। उसमें अगर यातायात नियम तोड़ते नाबालिग पाया गया तो कार मालिक या अभिभावक पर 25 हजार का जुर्माना लगेगा।