Sony Reon Pocket : गर्मी से इस टी-शर्ट से मिलेगी राहत, आपको कराएगी एसी का एहसास

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 31 अगस्त 2019, 1:19 PM (IST)

नई दिल्ली। गमी में अगर घर से निकलते है तो चिलचिलाती धूप देखकर पसीने छूट जाते हैं। बाहर से घर-आफिस पहुंचते ही हम एसी की ठंडक में पहुंचना चाहते हैं, लेकिन जरा सोचिए अगर रास्ते में चिलचिलाती धूप में भी आपको एसी का एहसास तो कैसा रहेगा।

आपको शायद यह बात सच नहीं लगे, लेकिन ये सच है। वैज्ञानिक इन दिनों कुछ ऐसा ही तोहफा देने की तैयारी में जुटे हैं। वैज्ञानिकों ने एक ऐसी डिवाइस तैयार कर ली है जो आपको चिलचिलाती धूप में भी ठंडक देगी। इस टी-शर्ट को सोनी ने लॉन्च किया है।

सोनी ने इसका नाम रियॉन पाकेट दिया है। सोनी रियॉन पाकेट डिजाइनर्स इस डिवाइस को मिनी एसी बता रहे हैं जो चुभती धूप में भी शरीर के तापमान को संतुलित रखने में मददगार है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ये मिनी एयर कंडिशनर लिथियम बैटरी पर काम करता है। स्मार्टफोन की तरह दिखने वाली इस डिवाइस के साथ एक टी-शर्ट भी लॉन्च की गई है, जिसमें पीछे गर्दन की तरफ एक पॉकेट दी गई है। पॉकेट में इस डिवाइस को रखने के बाद आप आराम से बाहर जा सकते हैं।

इस डिवाइस को ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जाता है। फोन में एक एप्लीकेशन के जरिए आप इसे ऑपरेट कर सकते हैं।

पुरुषों के लिए खासतौर पर डिजाइन किए गए इस एसी की कीमत करीब 8,992 है और इसमें आपको लगभग सभी साइज आसानी से मिल जाएंगे। एसी की बैटरी दो घंटे में चार्ज हो जाती है और करीब 3 घंटे का पावर बैकअप देती है।

ये भी पढ़ें - मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक...

रिपोट्र्स के अनुसार, इस टेक्नोलॉजी को कार में पहले से ही इस्तेमाल किया जाता रहा है। वहीं से कंपनी को इस चलते-फिरते एयर कंडिशनर को बनाने का आइडिया आया था।

अक्सर लोग घर में एसी लगवाने से इसलिए डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे बिजली का बिल काफी ज्यादा आएगा, लेकिन इस डिवाइस को चार्ज करने में आपको बहुत ज्यादा खर्च नहीं उठाना होगा और एसी के मजे भी ले पाएंगे। बता दें कि यह टी-शर्ट अभी सिर्फ जापान में ही उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें - अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!