भारत की युद्ध वाले बयान पर दो टूक, कश्मीर पर गैरजिम्मेदाराना बयान देना बंद करे पाकिस्तान

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 29 अगस्त 2019, 5:18 PM (IST)

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के मंत्री शेख रशीद अहमद (Sheikh Rasheed Ahmad) के युद्ध वाले बेतुके बयान का भारत ने गुरुवार को करारा जवाब दिया है। कश्मीर (Kashmir) मुद्दे पर पाकिस्तान के रवैये की कड़ी निंदा करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को पूरी दुनिया समझ चुकी है और सभी को उसके चाल चलने के तरीके की समझ हो गई है।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने आज दोपहर एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि पाकिस्तान के नेता भारत के आतंरिक मामलें में बयान दें रहे है। ये बयान हमारे मामले में दखल है। भारत ऐसे किसी भी बयान की कड़ी निंदा करता है। इसके साथ ही रवीश कुमार ने हाल ही में पाकिस्तान के मंत्री शेख रशीद अहमद द्वारा दिए गए बयान को गैरजिम्मेदाराना करार दिया है। पाकिस्तान यहां का माहौल ख़राब करने की कोशिश कर रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जम्मू कश्मीर मामले पर बोलते हुए कहा कि कश्मीर में ऐसी कोई भी घटना सामने नहीं आई है जिसमें अस्पतालों में दवाईयां खत्म हो गई हों। ना ही दवाइयों की कमी से किसी नागरिक की मौत की खबर सामने आई है औऱ ना ही गोलीबारी की कोई ताजा घटना हुई है। भले ही धीरे-धीरे लेकिन स्थिति पटरी पर आ रही है।

गौरतलब है कि कश्मीर मसले पर दुनियाभर से मदद की टकटकी लगाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का चीन के अलावा कोई साथीदार अब तक नहीं मिला है। इस वजह से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। दुनियाभर में मुंह की खाने के बाद से इमरान से लेकर उनके मंत्री और नेता तक सभी बौखलाहट में बेतुके बयान दे रहे हैं। ऐसे नेताओं में पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद का नाम भी शामिल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे