एथलेटिक्स : पारुल ने 5000 मीटर में जीती स्वर्ण

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 28 अगस्त 2019, 6:42 PM (IST)

लखनऊ। एशियाई एथलटेक्सि चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारतीय धाविका पारुल चौधरी (Parul Chaudhary) ने 59वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीत लिया।

पीएसी स्टेडियम में शुरू हुयी चार दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन मंगलवार को पारुल ने 17:51.38 समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। पारुल के अलावा सुरिया लोंगांथन ने इस स्पर्धा का रजत और अराती पाटिल ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

इससे पहले, चैंपियनशिप के पहले दिन तमिलनाडु के अर्चना सुसीनदरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में स्वर्ण हासिल की थी। अर्चना ने 23.39 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

पैदल चाल स्पर्धा में राष्ट्रीय चैंपियन केरल की सौम्या बी ने एक घंटा 48 मिनट 19.35 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे