ICC ने स्टोक्स के साथ सचिन की फोटो डाल किया ट्वीट, फैंस ने ली क्लास!

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 28 अगस्त 2019, 4:00 PM (IST)

नई दिल्ली। इंग्लैंड में पांच मैच की एशेज सीरीज का रोमांच जारी है। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीता। इसके बाद दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए एक विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जीत के नायक बने। उन्होंने नाबाद 135 रन की पारी खेली।

इससे पहले इंग्लैंड ने पिछले माह अपने ही घर में न्यूजीलैंड को हराकर वनडे विश्व कप का खिताब पहली बार जीता था। तब ही स्टोक्स ने नाबाद 84 रन ठोके थे। उस समय क्रिकेट वल्र्ड कप ने अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो के साथ ट्वीट कर स्टोक्स को सर्वकालिक महान खिलाड़ी बताया था। फोटो में स्टोक्स के साथ सचिन तेंदुलकर भी थे। सचिन फाइनल के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में स्टोक्स से बात कर रहे थे।

इसका कैप्शन दिया गया, सर्वकालिक महानतम क्रिकेटर-और सचिन तेंदुलकर। इसके बाद उसने आंख मारने का एक इमोजी लगा दिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने स्टोक्स को लेकर 15 जुलाई को किए गए उसी ट्वीट को आज फिर रीट्वीट कर दिया और इस बार लिख दिया, आपको ऐसा ही बताया था। इसके बाद एक बार फिर आंख मारने वाला इमोजी बना दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मास्टर ब्लास्टर सचिन के फैंस को आईसीसी का यह रुख पसंद नहीं आया। फैंस का कहना है कि स्टोक्स प्रशंसा के हकदार हैं, लेकिन उन्हें सर्वकालिक महान क्रिकेटर नहीं माना जा सकता। एक फैन ने एक जिफ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, शायद स्टोक्स एक सर्वकालिक महानतम क्रिकेटर बन भी जाएं। लेकिन वे क्रिकेट के भगवान नहीं बन सकते। एक अन्य फैन ने लिखा, जाकर रिकॉर्ड बुक देखो कि सचिन इंसान है या भगवान। एक ने लिखा मुझे लगता है कि सचिन इससे ज्यादा सम्मान के हकदार हैं। दूसरे ने लिखा कि ऐसा मत सोचो कि हम विश्वास करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें - निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा