ब्रेडमैन को बल्लेबाजी के बजाय इस बात के लिए जानते हैं सचिन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 28 अगस्त 2019, 2:44 PM (IST)

नई दिल्ली। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज दिवंगत डॉन ब्रेडमैन (Don Bradman) को उनकी 111वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। ब्रेडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को हुआ था। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज शेन वार्न के साथ 1998-99 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रेडमैन से मुलाकात की थी। तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि कई लोग सर डॉन ब्रेडमैन को उनकी अतुलनीय बल्लेबाजी के लिए जानते हैं, लेकिन मैं उन्हें दयालु स्वभाव और मजाकिया लहजे के लिए जानता हूं जो मैंने तब अनुभव किया था जब मैं 1998 में उनसे मिला था। ब्रेडमैन को दुनिया का सर्वकालिक महान बल्लेबाज माना जाता है। उन्हीं की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट में अपनी पहचान बनानी शुरू की थी। ब्रेडमैन का टेस्ट में 99.94 का औसत है और यह रिकॉर्ड अभी तक कायम है। इसके आस-पास भी अभी तक कोई नहीं पहुंच पाया है। ब्रेडमैन ने 52 टेस्ट में 6996 रन बनाए थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ब्रेडमैन ने सचिन के बारे में कहा था कि वे उन्हें अपनी याद दिलाते हैं। 46 वर्षीय सचिन ने वर्ष 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। सचिन के 200 टेस्ट में 15921 रन रहे। उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक ठोके। साथ ही सचिन के खाते में 463 वनडे में 18426 रन है। वे वनडे और टेस्ट दोनों में ही नं.1 बल्लेबाज हैं।

ये भी पढ़ें - IPL में यह कमाल करने वाले 5वें बल्लेबाज बने शेन वाटसन, देखें...