वैशाली । बिहार के वैशाली (Vaishali district ) जिले के दाऊदपुर गांव ( Daudnagar village )में कथित छेड़खानी का विरोध करने वाले एक ही परिवार के 13 सदस्यों पर बुधवार को तेजाब फेंक दिया गया। इसमें दो महिला समेत सभी लोग गंभीर रूप से झुलस गए। वैशाली के पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल ने बताया कि मंगलवार को किसी बात को लेकर वैशाली थाना के दाऊदपुर गांव के रहने वाले नंद किशोर भगत के परिवार के सदस्यों का कुछ लोगों से विवाद हो गया। इसके बाद मारपीट हो गई। हालांकि दोनों पक्षों में मारपीट के बाद मामला शांत भी हो गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बुधवार को दूसरे पक्ष के लोग गुस्से में घर में घुसकर तेजाब फेंक दिया। इस घटना में दो महिला सहित एक ही परिवार के 13 सदस्य घायल हो गए हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।