हुड्डा, वोरा पर धनशोधन का आरोप हास्यास्पद : कांग्रेस

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 28 अगस्त 2019, 11:39 AM (IST)

चंडीगढ़/नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल), हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) व वरिष्ठ पार्टी नेता मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा लगाए गए धनशोधन के आरोप को ‘राजनीतिक बदले’ की भावना से प्रेरित व ‘हास्यास्पद’ बताया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने मीडिया से कहा, ‘‘यह बदले की राजनीति है।’’

वह कांग्रेस पार्टी द्वारा स्थापित एजेएल, हुड्डा व वोरा के खिलाफ ईडी द्वारा धनशोधन के आरोप लगाए जाने के एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

शर्मा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार व एजेएल को आजादी के संघर्ष के दौरान शुरू किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘इन संपत्तियों का स्वामित्व किसी व्यक्ति या कांग्रेस या किसी का नहीं है। इसलिए धनशोधन का आरोप लगाना बेतुका है।’’

उन्होंने कहा कि अदालत द्वारा आरोपों को खारिज कर दिया जाएगा।

आनंद शर्मा ने कहा कि एजेएल ने नेशनल हेराल्ड, कौमी आवाज व नवजीन अखबार का प्रकाशन किया।

उन्होंने कहा कि कानून व कार्यकारी नीति के तहत राष्ट्रीय या क्षेत्रीय अखबारों को भूमि आवंटित की जा सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप इन इमारतों का सर्वे करें, जिन्हें भूमि आवंटित की गई और कोई और इनका इस्तेमाल कर रहा है या कुछ पार्टियां इनका वाणिज्यिक जगह के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं तो इसका जवाब ‘हां’ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए इसे समग्र रूप से लेना चाहिए। एजेएल को अकेले क्यों लिया जा रहा है? यह उचित नहीं है।’’

इस आरोप व आयकर विभाग द्वारा हरियाणा कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई की संपत्तियों को जब्त किए जाने के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, ‘‘ऐसा हरियाणा विधानसभा चुनावों के आने की वजह से किया जा रहा है।’’
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे