Kanpur: ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे, कानपुर सेंट्रल स्टेशन की बाउंड्री टूटी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 28 अगस्त 2019, 08:37 AM (IST)

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल स्टेशन (Kanpur Central railway station)पर बुधवार सुबह एक ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई। कानपुर-लखनऊ एलसी के चार डिब्बे प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पटरी से नीचे उतर गए हैं। इस दौरान ट्रेन ने कानपुर स्टेशन की बाउंड्री को भी तोड़ दिया । इस हादसे में किसी के हताहत होने के समाचार नहीं है। रेलवे के आला अधिकारी मौके पर हैं और ट्रेन को दोबारा पटरी पर लाने के प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर कानपुर-लखनऊ मेमो (लोकल ट्रेन) के चार डिब्बे अचानक पटरी से उतर जाने से ट्रेन में बैठे- यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।देखते ही देखते पूरी ट्रेन खाली हो गई। मेमो ट्रेन के डीरेल होने से कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग प्रभावित हुआ है और इस रूट पर चलने वाली कई एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों का समय बदला गया है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह कानपुर-लखनऊ मेमू लखनऊ से कानपुर आ रही थी। कानपुर स्टेशन पर पटरी चेंज करते समय ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के दौरान स्टेशन की बाउंड्री के कई पिलर टूट कर गिर गए। इसके बाद हड़कंप मच गया है और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।