PM मोदी की तारीफ कर फंसे शशि थरूर! केरल कांग्रेस ने घेरा तो दी यह सफाई

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 अगस्त 2019, 6:04 PM (IST)

नई दिल्ली। हाल ही कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ नीतियों की तारीफ की थी। सबसे पहले जयराम रमेश ने अपनी बात कही और इसके बाद शशि थरूर और अभिषेक मनु सिंघवी ने भी उनका समर्थन कर दिया था। अब कांग्रेस ने इस पर सख्त रवैया अपना लिया है। केरल कांग्रेस कमेटी ने थरूर से सफाई मांगी है।

हालांकि थरूर अपने बयान से पलटने के पक्ष में नहीं हैं। थरूर ने कहा कि मैं अपने साथियों से कहना चाहता हूं कि मेरी राय की कद्र करें, यदि वे इससे सहमत नहीं हैं तो भी। मैं नरेंद्र मोदी सरकार का एक कठोर आलोचक रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मैंने यह काम पूरी रचनात्मकता से किया है। समावेशी मूल्यों और संवैधानिक सिद्धांतों के कारण ही मैंने लगातार 3 बार चुनाव जीता है।

थरूर ने एक लेख लिखकर इस पूरे मामले पर अपनी बात कही है। थरूर के मुताबिक पहले उनके साथी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी को खलनायक की जैसे पेश करना गलत है। इसके बाद सिंघवी ने भी जयराम के बयान से सहमति जताते हुए यही बात कही थी। जब मुझसे इस संबंध में राय मांगी गई तो मैंने ट्वीट कर कहा कि मैं पिछले 6 साल से यह बात कह रहा हूं कि जब पीएम मोदी कोई अच्छी बात कहें या करें तो उसकी तारीफ होनी चाहिए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले केरल कांग्रेस कमेटी ने थरूर से स्पष्टीकरण मांगा और आलाकमान से उनकी शिकायत करने का फैसला किया है। कमेटी अध्यक्ष मुल्लाप्पल्ली रामचंद्रन ने कहा कि हम थरूर की सफाई के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। यूडीएफ के समन्वयक बेनी बेहनन ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की ड्यूटी है कि वे मोदी के कार्यों को सराहे नहीं।