PKL 7: हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 36-33 से हराया

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 अगस्त 2019, 12:21 PM (IST)

नई दिल्ली। हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में सोमवार को यहां त्यागराज स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) को 36-33 से हरा दिया।

हरियाणा स्टीलर्स के लिए विकास कंडोला ने मैच में 11 प्वाइंट्स हासिल किए। इसके अलावा उन्होंने पीकेएल में अपने 300 रेड प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए। विकास ने पीकेएल में अपना 10वां सुपर-10 भी पूरा किया।

हरियाणा की यह छठी जीत है और अब वह 31 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं।

कंडोला ने मैच के पहले मिनट में ही शानदार रेड के जरिये हरियाणा स्टीलर्स को अच्छी शुरुआत दी। विनय ने भी इस दौरान कंडोला का अच्छा साथ दिया और हरियाणा स्टीलर्स ने मैच की शुरुआत में ही तीन अंकों की बढ़त बना ली।

बंगाल वॉरियर्स ने हालांकि इसके बाद कुछ अहम रेड और टैकल के जरिये प्वाइंट्स हासिल करके मैच के पहले 10 मिनट में चार प्वाइंट्स की बढ़त बना ली और उसका स्कोर 14-10 हो गया।

कंडोला और विनय ने अपने कुछ शानदार रेड प्वाइंट्स के जरिये हरियाणा स्टीलर्स को मुकाबले में बनाए रखा। 17वें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स के विकास काले ने मनिंदर सिंह को टैकल किया और कंडोला ने हाफ टाइम समाप्त होने से पहले ही दो रेड प्वाइंट्स लेकर हरियाणा स्टीलर्स को 18-17 की बढ़त दिला दी।

दूसरे हाफ के शुरू होते ही 21वें मिनट में कंडोला ने बंगाल वॉरियर्स को ऑलआउट कर दिया और 22-18 की बढ़त बना ली। इसके बाद चांद सिंह ने कंडोला का अच्छा साथ दिया और हरियाणा स्टीलर्स ने पांच अंकों की लीड ले ली तथा उसका स्कोर 23-18 हो गया।

मैच के 35वें मिनट में रवि कुमार के टैकल प्वाइंट और कप्तान धर्मराज चेरालथन के सुपर टैकल के जरिये 31-28 की बढ़त कायम कर ली और फिर 36-33 से जीत अपने नाम कर ली।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे