अजिंक्य रहाणे से पहले इन 5 भारतीयों ने किया यह कमाल, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 26 अगस्त 2019, 7:11 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में खेला गया दो मैच की सीरीज का पहला टेस्ट 318 रन के विशाल अंतर से जीत लिया। इस मैच में भारत के लिए सबसे संतोष की बात ये रही कि उसके उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की फॉर्म में वापसी हो गई।

रहाणे ने पहली पारी में 163 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 81 रन बनाए। दूसरी पारी में वे शतक जमाने में सफले रहे। रहाणे ने 242 गेंदों पर पांच चौकों की बदौलत 102 रन बटोरे। रहाणे को मैन ऑफ द मैच चुना गया गया। 31 साल के रहाणे के 57 टेस्ट में 3671 रन हो गए हैं। इसके अलावा उन्होंने 90 वनडे में 2962 और 20 टी20 मैच में 375 रन बनाए हैं।

अब हम देखेंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में रहाणे से पहले शतक जमाने वाले 5 और भारतीयों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पृथ्वी शॉ

टेस्ट कब से शुरू : 4 अक्टूबर 2018
कहां : राजकोट
पारी का विवरण : 134 रन, 154 गेंद, 19 चौके
नतीजा : भारत पारी और 272 रन से जीता

विराट कोहली

टेस्ट कब से शुरू : 4 अक्टूबर 2018
कहां : राजकोट
पारी का विवरण : 139 रन, 230 गेंद, 10 चौके
नतीजा : भारत पारी और 272 रन से जीता

रवींद्र जडेजा

टेस्ट कब से शुरू : 4 अक्टूबर 2018
कहां : राजकोट
पारी का विवरण : नाबाद 100 रन, 132 गेंद, 5 चौके, 5 छक्के
नतीजा : भारत पारी और 272 रन से जीता


ये भी पढ़ें - BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित

रविचंद्रन अश्विन

टेस्ट कब से शुरू : 9 अगस्त 2016
कहां : ग्रॉस आईलेट
पारी का विवरण : 118 रन, 297 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 237 रन से जीता

रिद्धिमान साहा

टेस्ट कब से शुरू : 9 अगस्त 2016
कहां : ग्रॉस आईलेट
पारी का विवरण : 104 रन, 227 गेंद, 13 चौके
नतीजा : भारत 237 रन से जीता

ये भी पढ़ें - T20 में अब एमएस धोनी हैं विकेटकीपर नं.1, इनसे आगे निकले, देखें...