हिंदू देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करना पड़ा महंगा, गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 26 अगस्त 2019, 12:45 PM (IST)

लखनऊ। यहां एक रियल एस्टेट एजेंट को अपने सोशल मीडिया (Social Media)अकाउंट से हिंदू देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने पर गिरफ्तार कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी के आलमनगर क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन होने लगा, जिसके बाद पुलिस ने एक मामला दर्ज किया और रविवार रात इश्तेखार अली (48) को गिरफ्तार कर लिया।
आलमनगर में रहने वाले एक ठेकेदार मनोज कुमार गुप्ता ने अली के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) त्रिलोकी सिंह ने बताया कि अली ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक हिंदू देवता की अभद्र तस्वीर पोस्ट की थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस पोस्ट को कई बार शेयर किया गया, जिससे आक्रोशित हुए स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद एक मामला दर्ज किया गया और अली को गिरफ्तार कर लिया गया।
अली ने दावा किया कि उसका कोई दोष नहीं है और उन्होंने ऐसे किसी कंटेट को पोस्ट करने की बात को खारिज कर दिया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अली सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ लगातार पोस्ट करता रहता था।

(आईएएनएस)