Uttar Pradesh:देवरिया में युवक की हत्या के बाद कर्फ्यू लगा,तनाव व्याप्त

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 26 अगस्त 2019, 10:40 AM (IST)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले ( Deoria district) में जन्माष्टमी उत्सव के दौरान तेज आवाज में बज रहे संगीत पर आपत्ति जताने पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिले के बारहज क्षेत्र में रविवार को धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसके अंतर्गत एक स्थान पर चार से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं।

जिला अधिकारी अमित किशोर ने कहा कि ये प्रतिबंध 15 सितंबर तक लगे रहेंगे।

रिपोर्टों के अनुसार, बारहज क्षेत्र के पटेल नगर इलाके में यह घटना शनिवार रात घटी।

देवरिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रीपति मिश्रा ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पटेल नगर में कुछ युवक तेज संगीत बजा रहे थे, तभी मुन्नालाल ने वहां आकर संगीत बंद करने के लिए कहा, जिसके बाद वहां मौजूद युवकों ने मुन्नालाल पर लाठियों से हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा कि जब उन्हें बचाने उनकी पत्नी संजू देवी के साथ उनके बेटे सुमित और सचिन आए, तो हमलावरों ने उन्हें भी पीट दिया।

इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मुन्नालाल और सुमित को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

इलाज के दौरान रविवार को सुमित (25) की मौत हो गई।

क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

(आईएएनएस)