विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बने प्रणीत

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 अगस्त 2019, 12:49 PM (IST)

बासेल (स्विट्जरलैंड)। बी. साई प्रणीत बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।

वल्र्ड नंबर-19 प्रणीत ने शुक्रवार को चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में वल्र्ड नंबर-4 इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टिली को 51 मिनट में 24-22, 21-14 से मात देकर यह उपलब्धि हासिल की।

प्रणीत ने सेमीफाइनल में पहुंचते ही कांस्य पदक पक्का कर लिया। प्रणीत से पहले दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने विश्व चैम्पियनशिप के अंतिम-4 में जगह बनाकर पदक पक्का किया था।

पादुकोण ने 36 साल पहले 1983 में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। अगर प्रणीत जीतकर फाइनल में पहुंचते हैं और जीतते हैं तो उन्हें स्वर्ण पदक अन्यथा रजत पदक मिलना तय हो जाएगा।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे