इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने कहा, देश की अर्थव्यवस्था 300 साल में सबसे बेहतर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 अगस्त 2019, 8:18 PM (IST)

गोरखपुर। देश में आईटी सेक्टर के अगुआ और इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) पूर्व में राजनीति को लेकर कई बार बेबाक टिप्पणी कर चुके हैं। अब उन्होंने देश की मौजूदा अर्थव्यवस्था की तारीफ की है। उनका मानना है कि पिछले 300 साल में पहली बार विकास के लिए अनुकूल माहौल बना है और हम बेहतर भविष्य की उम्मीद कर सकते हैं।

नारायणमूर्ति ने यहां मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में कहा कि 300 सालों में पहली बार ऐसा आर्थिक माहौल पैदा हुआ है, जिससे विश्वास बना है कि हम गरीबी खत्म कर सकते हैं और भारत का बेहतर भविष्य हो सकता है। अगर हम जमकर प्रयास करें तो गरीब से गरीब बच्चों की आंखों के आंसू पोंछ सकते हैं, जैसा कि महात्मा गांधी चाहते थे।

हमारी अर्थव्यवस्था हर साल 6-7 फीसदी बढ़ रही है। भारत, दुनिया में सॉफ्टवेयर डवलपमेंट सेंटर बन गया है। हमारा फोरेन एक्सचेंज रिजर्व 400 बिलियन डॉलर को पार कर गया है। निवेशकों का भरोसा ऐतिहासिक ऊंचाई पर है। विदेश से पोर्टफोलियो इनवेस्टमेंट्स और फोरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट हमेशा की तुलना में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हमारे उद्यमी (एंटरप्रेन्यूर्स) वेंचर कैपिटलिस्ट्स से फंडिंग हासिल कर रहे हैं। फोब्र्स मैगजीन के मुताबिक भारत में अरबपतियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मूर्ति ने वर्ष 2012 में कई घोटाले सामने आने के बाद यूपीए सरकार को आड़े हाथों लिया था। नारायणमूर्ति ने कहा कि सिर्फ मेरा भारत महान और जय हो कहना ही देशभक्ति नहीं है। देशभक्ति का अर्थ राष्ट्र के लिए काम करना है। निजी हित से हमेशा देश को पहले रखना है।