बिहार के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने किया सरेंडर, लगा है यह आरोप

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 अगस्त 2019, 4:55 PM (IST)

नई दिल्ली। बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) ने शुक्रवार को राजधानी स्थित साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने कहा कि पुलिस उन्हें कम्पीटेंट कोर्ट के सामने पेश करे। इससे पहले पटना पुलिस अनंत सिंह को गिरफ्तार करने की लगातार कोशिश कर रही थी। हालांकि छोटे सरकार के नाम से चर्चित विधायक ने गुरुवार रात एक और वीडियो जारी कर पुलिस को चुनौती देते हुए कहा कि वे किसी भी कीमत पर पुलिस के सामने समर्पण नहीं करेंगे।

आवास से एके 47 राइफल और हैंड ग्रेनेड बरामद होने के मामले में फरार हुए अनंत द्वारा जारी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में बाहुबली विधायक कहते नजर आ रहे हैं कि हम पुलिस के समक्ष समर्पण नहीं करेंगे। हम जब भी समर्पण करेंगे, अदालत के समक्ष करेंगे। हमें अदालत पर भरोसा है, पुलिस पर नहीं। अनंत ने आज ऐसा ही कर दिखाया।

उन्होंने वीडियो में जनता दल (युनाइटेड) के दो नेताओं और एक आइपीएस अधिकारी पर साजिश रचने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा है कि इन लोगों ने ही साजिश रचकर एक रिश्तेदार के जरिए घर में हथियार रखवाए थे। अनंत ने यह भी आशंका व्यक्त की है कि पुलिस फिर से उनके पास हथियार दिखाकर गिरफ्तार कर सकती है। गौरतलब है कि अनंत इससे पहले भी दो वीडियो जारी कर अदालत में समर्पण करने की बात रख चुके थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अनंत के पैतृक गांव नदवां स्थित उनके आवास में पुलिस ने 16 अगस्त को छापेमारी कर एक एके-47 राइफल और जिंदा कारतूस तथा दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे। 17 अगस्त की रात पटना स्थित विधायक के सरकारी आवास पर दबिश दी गई, तब तक विधायक फरार हो गए थे। इसके बाद से विधायक को पुलिस खोज रही थी।

विधायक की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल का भी गठन किया गया। अनंत के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नजदीकी संबंध थे। वे जद (यू) के विधायक भी रह चुके हैं। 2015 विधानसभा चुनाव से पहले वे जद (यू) से अलग हो गए थे। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में अनंत की पत्नी नीलम सिंह मुंगेर संसदीय क्षेत्र से जद (यू) के ललन सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।