सिंघवी के बाद थरूर ने भी किया जयराम का समर्थन, बोले थे PM मोदी को विलेन की तरह पेश करना गलत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 अगस्त 2019, 1:58 PM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को खलनायक की तरह पेश करने से विपक्ष एक तरीके से उनकी सहायता कर रहा है। यह बात अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने अपने सहयोगी जयराम रमेश (Jairam Ramesh) का समर्थन करते हुए ट्वीट किया। सिंघवी ने रमेश के बयान का हवाला देते हुए ट्वीट किया है कि मैंने हमेशा कहा है कि मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत है। सिर्फ इसलिए नहीं कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं, बल्कि ऐसा करके एक तरह से विपक्ष उनकी सहायता करता है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसके बाद एक और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी जयराम रमेश का समर्थन किया। थरूर ने एक ट्वीट कर कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि मैं 6 साल से तर्क देता रहा हूं, लेकिन अब अगर नरेंद्र मोदी कुछ सही कहते हैं या सही करते हैं तो उनकी तारीफ की जानी चाहिए। इससे जब वे गलती करते हैं और हम उनकी आलोचना करेंगे तो उससे हमारी विश्वसनीयता बढ़ेगी।

आपको बताते जाए कि जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने राजनीतिक विश्लेषक कपिल सतीश कोमीरेड्डी की किताब 'मालेवॉलेंट रिपब्लिक: ए शॉर्ट हिस्ट्री ऑफ द न्यू इंडिया' का विमोचन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन का मॉडल 'पूरी तरह नकारात्मक गाथा' नहीं है। उनके काम के महत्व को स्वीकार नहीं करना और हर समय उन्हें खलनायक की तरह पेश करने से कुछ हासिल नहीं होगा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि वह (मोदी) ऐसी भाषा में बात करते हैं जो उन्हें लोगों से जोड़ती है। जब तक हम यह नहीं मान लें कि वह ऐसे काम कर रहे हैं जिन्हें जनता सराह रही है और जो पहले नहीं किए गए, तब तक हम इस व्यक्ति का मुकाबला नहीं कर पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi ) के शासन व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा है कि हम मोदी के काम के महत्व को समझे, जिसके कारण वे सत्ता में लौटे।