अगले साल इंग्लैंड में 3 टेस्ट मैच खेलेगा पाकिस्तान, ये है कार्यक्रम

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 अगस्त 2019, 1:52 PM (IST)

लंदन। पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत अगले साल इंग्लैंड का दौरा करेगा, जहां वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। टेस्ट सीरीज के साथ ही पाकिस्तान की टीम मेजबान इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी।

क्रिकबज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के डायरेक्टर जाकिर खान के हवाले से कहा कि पाकिस्तानी टीम के लिए यह दौरा विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मैचों के लिए पाकिस्तान का पहला इंग्लैंड दौरा होगा। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 30 जुलाई से लॉर्डस में, दूसरा सात अगस्त से मैनचेस्टर में और तीसरा टेस्ट 20 अगस्त से ट्रेंटब्रिज में खेला जाएगा।

इसके बाद पाकिस्तान को मेजबान देश के साथ तीन टी20 मैचों की भी सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज का पहला मैच 29 अगस्त को, दूसरा 31 अगस्त को और अंतिम दो सितंबर को क्रमश: लीड्स, कार्डिफ और साउथम्पटन में खेला जाएगा।

तीसरा टेस्ट : आर्चर के छक्के से ऑस्ट्रेलिया 179 रन पर ढेर

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लीड्स। इंग्लैंड ने जोफरा आर्चर (45/6 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर यहां हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 52.1 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के ऑलआउट होते ही पहले दिन का खेल समाप्त होने की घोषणा कर दी गई।

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत सही नहीं रही और टीम ने 25 रन तक मार्कस हैरिस (8) और उस्मान ख्वाजा (8) के रूप में अपने दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद डेविड वार्नर (61) और मार्नस लाबुशाने (74) ने तीसरे विकेट के लिए 111 रन की शतकीय साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को संकट से बाहर निकाला।

वार्नर ने इस दौरान अपने करियर का 30वां अर्धशतक भी जमाया। उन्होंने 94 गेंदों पर सात चौके लगाए। वार्नर का विकेट 136 के स्कोर पर गिरा। वार्नर के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड और मैथ्यू वेड खाता खोले बिना ही चलते बने। वेड के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और 179 रन पर ऑलआउट हो गई।

लाबुशाने ने 129 गेंदों पर 10 चौके लगाए। उन्होंने करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। इंग्लैंड के लिए आर्चर के अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो और क्रिस वोक्स तथा बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - ...तब घर में रात का खाना बना रहे थे स्पिनर नाथन लियोन